GMCH STORIES

विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर 10 जून को राजसमंद में

( Read 14933 Times)

08 Jun 18
Share |
Print This Page
उदयपुर | आचार्य श्री महाश्रमण के 57वें जन्मदिवस के अवसर पर आरएनटी मेडिकल कॉलेज, सीएमएचओ राजसमंद, उदयपुर सेवा समिति व अणुव्रत समिति उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में तुलसी साधना शिखर स्थल (राजसमंद) पर विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर 10 जून प्रातः 10 से 1 बजे तक आयोजित होगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी होंगी।

महामंत्री गणेश डागलिया ने बताया कि चिकित्सा शिविर में आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व वरिष्ठ फिजीशियन प्रोफेसर डॉ.डी.पी.सिंह एवं वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण गुप्ता, वरिष्ठ चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. असित मित्तल, वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. लाखन पोसवाल व वरिष्ठ कान नाक गला रोग विशेषज्ञ डॉ. नवनीत माथुर, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ.सुखलाल जैन एवं शिविर संयोजक वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.अनुराग तलेसरा व वरिष्ठ सर्जन डॉ.दीपक सेठी सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं देंगे।

शिविर में अर्थ डायग्नोस्टिक सेंटर के डॉ.अरविंदर सिंह (गोल्ड मेडलिस्ट) द्वारा बीएमआई मशीन से बॉडी कंपोजिशन, बॉडी फिट, बॉडी मसल्स एवं फिटनेस की जांच की जाएगी। ईसीजी जांच राव हेल्थ केयर महेंद्र सिंह राव उदयपुर तथा मधुमेह की जांच की पवन नागौरी के सौजन्य से की जाएगी। शिविर में सीएमएचओ राजसमंद डॉ. पंकज गौड़ एवं उनकी टीम भी योगदान देगी। शिविर में आने वाले रोगियों को शिविर स्थल तक लाने जाने की उचित व्यवस्था सहित निःशुल्क दवाइयां दी जाएगी।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like