स्थान: एम.बी. कॉलेज ग्राउंड, उदयपुर
सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी शहर जिला उदयपुर एवं उदयपुर फुटबॉल क्लब (UFC) के संयुक्त तत्वावधान में एम.बी. कॉलेज ग्राउंड पर UFC फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ हुआ।
भाजपा शहर जिला मीडिया प्रभारी डॉ. सीमा चंपावत ने जानकारी दी कि यह फुटबॉल प्रतियोगिता दोनों विधानसभाओं एवं 12 मंडलों के मध्य एक फ्रेंडली फुटबॉल मैच के रूप में आयोजित की गई।
मैच के संयोजक राम मूंदड़ा और रोशन शर्मा ने बताया कि यह दो दिवसीय प्रतियोगिता 12 एवं 13 अक्टूबर को आयोजित की गई।। उद्घाटन सत्र में मैच की शुरुआत सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर द्वारा की गई।अतिथियों का स्वागत राजाराम राष्ट्रीय सेवा संस्थान की मंजू राकेश मूंदड़ा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर भाजपा शहर जिला उदयपुर से जिला महामंत्री देवलाल सालवी, डॉ. पंकज बोराणा, सिद्धार्थ शर्मा, प्रकाश अग्रवाल, तुषार मेहता, खुशबू मालवीय सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया।
विजेता टीम: Redo Sporty
उपविजेता टीम: Aravali FC
UFC टीम के सदस्य:
उज्जवल, पुष्पेंद्र, कुश, हरि, तुषार, रुद्रवीर
विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी वितरण पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश भट्ट, जिला महामंत्री डॉ. पंकज बोराणा जिला मंत्री प्रकाश अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक राकेश मूंदड़ा एवं राम मूंदड़ा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विशेष सहयोग पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, फतह के प्रधानाचार्य गजेंद्र आवोत एवं प्रबंधन सचिव गोपाल सिंह आसोलिया का रहा।