GMCH STORIES

अद्विका व  मेहूल बने उदयपुर जिला अंडर–15 शतरंज चैम्पियन

( Read 1586 Times)

13 Oct 25
Share |
Print This Page

अद्विका व  मेहूल बने उदयपुर जिला अंडर–15 शतरंज चैम्पियन

उदयपुर जिला शतरंज संघ एवं आर्यमित्र चेस क्लब द्वारा आयोजित “उदयपुर जिला अंडर–15 शतरंज चैम्पियनशिप–2025” का सफल आयोजन  सीपीएस स्कूल भूपालपुरा में हुआ।  प्रतियोगिता में शहर एवं जिले के विभिन्न विद्यालयों के 86 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि रिठास के महेश जी चौहान व संदीप जी चौहान थे।

बालिका वर्ग में डीपीएस की अद्विका सरूपरिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया, जबकि वीरा कागे (एमडीएस) द्वितीय एवं लोरिषा कोठारी (एमडीएस) तृतीय स्थान पर रहीं। शीर्ष दस में पौषिता पालीवाल, हिमानी छापरवाल, भाव्या महेश्वरी, पारिधि लोधा, मनन्या चौधरी, होशी पालीवाल और विहाना कोठारी जैसी प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल रहीं। वहीं ओपन वर्ग में
मेहल पालीवाल (सेंट पॉल्स) ने प्रथम, धनंजय शुक्ला (एमडीएस पब्लिक स्कूल) ने द्वितीय एवं वियांश भटनागर (विट्टी इंटरनेशनल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शीर्ष दस में मोहक हर्मोर, ध्रुविन जैन, विनीते कागे, गगन डाक, विहान कुमावत, श्रेयांश पुरी और ऋशान जैन के नाम शामिल रहे।  प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों में अतिरिक्त पुरस्कार भी प्रदान किए गए। बालक वर्ग में अंडर–7 में गतिक व्यास, अथर्व छाजेड़ और प्रियांश आहारी, अंडर–9 में सुज्योत काले, विहान करीवाल और पूर्वांश पंवार, अंडर–11 में दिव्यांश माथुर, प्रियांशु नायक तथा येधंत चित्तोरा, वहीं अंडर–13 वर्ग में वर्नित सिंह चौहान, अक्षित जैन और उत्कर्ष सिंह (विट्टी इंटरनेशनल स्कूल)
को पदक प्रदान किए गए। बालिका वर्ग में अंडर–7 में विहाना गुखरू एवं प्रिशा कटारिया, अंडर–9 में सांची जैन, अंडर–11 में जेस्वी चौबीसा, लुभानी जैन और जियांशी जैन जबकि अंडर–13 वर्ग में नव्या पारीक और भावनिधि भाटी को सम्मानित किया गया। उदयपुर जिला शतरंज संघ की अध्यक्ष सोनल गर्ग की ओर से सीपीएस स्कूल के सुनील जी बाबेल एवं अलका शर्मा मैडम का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया जिन्होंने मात्र एक दिन के नोटिस पर विद्यालय का स्थल प्रतियोगिता हेतु उपलब्ध कराया। मुख्य निर्णायक भूपेन्द्र सेन एवं विकास चंदेल द्वारा प्रतियोगिता का संचालन अत्यंत निष्ठा एवं समर्पण के साथ किया गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like