GMCH STORIES

उदयपुर में सीबीएसई नेशनल शतरंज चैम्पियनशिप

( Read 3315 Times)

04 Sep 25
Share |
Print This Page
उदयपुर में सीबीएसई नेशनल शतरंज चैम्पियनशिप



एमडीएस पब्लिक स्कूल, उदयपुर में आयोजित सीबीएसई नेशनल शतरंज चैम्पियनशिप 2025-26 के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले खेले गए। “पधारो म्हारा देस” की थीम पर चल रही इस प्रतियोगिता में देश-विदेश से पहुँची 127 टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला।
खिलाड़ियों ने शतरंज बोर्ड पर अपनी प्रतिभा, रणनीति और धैर्य का शानदार प्रदर्शन किया। दर्शकों ने खिलाड़ियों के हर सधे कदम पर तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन किया।
दूसरे दिन के परिणाम इस प्रकार रहे। अंडर-11 मिश्र वर्ग में प्रथम स्थान वेलामल विद्यालय, मंगडू को मिला, द्वितीय स्थान बीडीएम इंटरनेशनल, कोलकाता और तृतीय स्थान खेलगांव पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया। अंडर-11 बालिकाओं में वेलामल विद्यालय, मोगप्पैर ने प्रथम स्थान हासिल किया, द्वितीय स्थान बाल भारती पब्लिक स्कूल, पीतमपुरा और तृतीय स्थान वेलामल विद्यालय, वंगाराम को मिला।
अंडर-14 मिश्र वर्ग में वेलामल विद्यालय, अलपक्कम पहले स्थान पर रहा, एमईएस इंडियन स्कूल, कतर दूसरे और दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर तीसरे स्थान पर रहा। अंडर-14 बालिकाओं में वेलामल विद्यालय, अयनबक्कम प्रथम, वेलामल विद्यालय, मोगप्पैर द्वितीय और सनबीम स्कूल अन्नपूर्णा, वाराणसी तृतीय स्थान पर रहे।
अंडर-17 मिश्र वर्ग में भावन’स गंगाबक्स कनोरिया विद्यामंदिर, कोलकाता प्रथम, डीपीएस, कतर द्वितीय और वेलामल स्कूल अन्नपूर्णा, वाराणसी तृतीय रहे। अंडर-17 बालिकाओं में वेलामल विद्यालय, अयनबक्कम ने पहला स्थान हासिल किया, जेम्स अवर ओन इंग्लिश हाई स्कूल, दुबई ने दूसरा और दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेल टाउनशिप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
अंडर-19 मिश्र वर्ग में वेलामल विद्यालय, करम्बक्कम ने प्रथम, सिलिकॉन सिटी एकेडमी, बेंगलुरु ने द्वितीय और अबू धाबी इंडियन स्कूल, यूएई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 बालिकाओं में वेलामल विद्यालय, अलपक्कम प्रथम स्थान पर रहा, सनबीम स्कूल अन्नपूर्णा, वाराणसी द्वितीय और नीरज मोदी स्कूल, जयपुर तृतीय स्थान पर रहा।
एमडीएस पब्लिक स्कूल, उदयपुर का योगदान इस आयोजन को सफल बनाने में अत्यंत सराहनीय रहा। विद्यालय प्रशासन व स्टाफ ने प्रतिभागी टीमों और अतिथियों के स्वागत से लेकर आवास, भोजन, परिवहन और खेल प्रबंधन तक सभी स्तरों पर उत्कृष्ट व्यवस्था सुनिश्चित की। प्रतियोगिता स्थल पर अनुशासन और सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए और आईडी कार्ड प्रणाली के तहत सभी प्रतिभागियों की एंट्री सुनिश्चित की गई।
सीबीएसई ऑब्जर्वर कपिल साहू तथा मुख्य निर्णायक आईए निलेश कुमावत ने एमडीएस टीम की सटीक योजना और अनुशासित आयोजन की प्रशंसा की।
एमडीएस के निदेशक डॉ. शैलेंद्र सोमानी ने कहा कि “शतरंज केवल खेल नहीं बल्कि जीवन में अनुशासन और प्रखरता का प्रतीक है। इस आयोजन के माध्यम से एमडीएस को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की मेजबानी का अवसर मिला, जो हमारे लिए गर्व का विषय है।”


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like