उदयपुर ||आयोजीत 5 मैचो की द्वीपक्षिय क्रिकेट सीरीज में चित्रांश 11 और नेक्शीथोन के बिच खेला गया | जिसका अंतिम एवं निर्णायक मुकाबला रविवार क़ो रेलवेज क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ | जिसमे चित्रांश 11 ने पहले खेलते हुए नेक्शीथोन क़ो 150 रन का लक्ष्य दिया, बाद मे खेलते हुए नेक्शीथोन की टीम 122 पर आल आउट हो गई|
आयोजन सचिव विकास माथुर ने बताया की इस मैच मे विकास निगम ने 75 रन बनाकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए और मैन ऑफ़ द मैच घोषित किये गए.
इसी मैच मे चित्रांश 11 के लिए मोहित माथुर ने 5 और मनीष माथुर ने 3 महत्वपूर्ण विकेट लेकर टीम क़ो जीत दिलाई.
चित्रांश 11 के कप्तान अमन भटनागर क़ो विजेता और नेक्शीथोन के कप्तान शुभम पूर्बीया क़ो रनर उप की ट्रॉफी उपस्तिथ मुख्य अतिथि अनुज भटनागर एवं हिमकर दुबे ने प्रदान की.
सीरीज के बेस्ट बैट्समैन का ख़िताब विकास निगम और बेस्ट बॉलर का ख़िताब मयंक पूर्बीया एवं कीपर का ख़िताब प्रियवर्धन सक्सेना क़ो दिया गया।