GMCH STORIES

साउथ अफ्रीका की कोमरेट्स - 2024 अल्ट्रा मैराथन में दौड़े उदयपुर के राहुल

( Read 2536 Times)

11 Jun 24
Share |
Print This Page

साउथ अफ्रीका की कोमरेट्स - 2024 अल्ट्रा मैराथन में दौड़े उदयपुर के राहुल


डरबन से पीटर मार्टिजबर्ग 86 कि.मी अल्ट्रा मैराथन, 900 मीटर एलिवेशन, 8:50 घण्टे में की पूरी

उदयपुर। उदयपुर के मेवाड़ी रनर्स के सदस्य अल्ट्रा रनर राहुल रांका ने साउथ अफ्रीका में आयोजित हुई अल्ट्रा मैराथन कोमरेट्स - 2024 में हिस्सा लिया। साउथ अफ्रीका के डरबन शहर में हर साल होने वाली इस जटिल मैराथन में हिस्सा लेने के लिए उदयपुर से पहलीं बार राहुल रांका ने यह होंसला दिखाया है।

जितेंद्र, लवदेव ओर दिग्विजय बढ़ा रहे हौंसला

अल्ट्रा मैराथन में राहुल का हौंसला बढ़ाने के लिए टीम के रूप में आयरन मैन जितेंद्र पटेल, मेवाड़ी रनर्स के साइकलिस्ट लवदेव बागड़ी ओर दिग्विजयसिंह भी साथ रहे, जो 86 किलोमीटर के रन में राहुल को लगातार बुस्ट अप करते रहे।
जितेंद्र पटेल ने बताया कि रविवार को डरबन में सुबह 5:30 बजे यानी भारतीय समय अनुसार 8:30 बजे यह अल्ट्रा मैराथन शुरू हुई , जिसमे 23 हजार प्रतिभागीयों ने हिस्सा लिया।

900 मीटर का जटिल एलिवेशन बड़ी बाधा

पटेल ने बताया कि 86 किलोमीटर की इस अल्ट्रा मैराथन के लिए 12 घण्टे का कट ऑउट समय निर्धारित था, डरबन शहर से शुरू हुई यह मैराथन इस शहर से 86 किलोमीटर दूर अगले शहर पीटर मार्टिजबर्ग में पूरी हुई, जिसमे 900 मीटर का एलिवेशन भी पार करना बड़ी चुनौती था लेकिन राहुल ने 8 घण्टे 50 मिनट में इस टास्क को पूरा किया।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like