GMCH STORIES

भारत को वास्तव में त्रषभ पंत की कमी खलेगी : इयान चैपल

( Read 4272 Times)

07 Feb 23
Share |
Print This Page

भारत को वास्तव में त्रषभ पंत की कमी खलेगी : इयान चैपल

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि त्रषभ पंत की मौजूदगी से पैट कमिन्स और उनके साथियों की रातों की नींद उड़ जाती लेकिन इसके बावजूद गुरवार से शुरू होने चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारत जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरआत करेगा। पंत पिछले साल दिसंबर में कार दुर्घटना में चोटिल हो गये थे तथा घुटने और एड़ी के कईं आपरेशन करवाने के बाद उन्हें अभी अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है। चैपल ने संवाददाताओं से कहा, भारत को वास्तव में त्रषभ पंत की कमी खलेगी। आस्ट्रेलियाईं टीम खुश होगी। वह जवाबी हमला करने वाला खिलाड़ी है। वह ऐसा खिलाड़ी है जो आपके खिलाड़ियों को सतर्क रखता है, तेजी से स्कोर बनाता है और एक सत्र में मैच का पासा पलट देता है। चैपल ने इसके साथ ही कहा कि रविचंद्रन अनि निश्चित तौर पर सबसे बड़ा खतरा होगा लेकिन आस्ट्रेलियाईं बल्लेबाजों को उनके खिलाफ सािय रवैया अख्तियार करना चाहिए।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like