GMCH STORIES

स्लिप में क्षेत्ररक्षण पर रहेगा जोर : द्रविड़

( Read 1902 Times)

06 Feb 23
Share |
Print This Page

स्लिप में क्षेत्ररक्षण पर रहेगा जोर : द्रविड़

नागपुर,  भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने रविवार को कहा कि नौ फरवरी से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला में टीम का फोकस क्षेत्ररक्षण खासकर स्लिप में कैचिंग पर होगा। अतीत में स्लिप में भारत का क्षेत्ररक्षण चिंता का विषय रहा है और द्रविड़ ने कहा कि टीम इसमें सुधार की कोशिश कर रही है। द्रविड़ ने बीसीसीआईं द्वारा ट्विटर पर डाले गए एक वीडियो में कहा , हर कोईं फिट है और टेस्ट टीम को फिर साथ में देखकर अच्छा लग रहा है। हमने पिछले कुछ महीने में सफेद गेंद से काफी क्रिकेट खेला है।
उन्होंने कहा, इनमें कुछ खिलाड़ी सफेद गेंद के प्रारूप से टेस्ट खेलने आये हैं और नेटपर उन्हें अतिरिक्त अयास करते देखकर अच्छा लगा। भारतीय टीम वीसीए स्टेडियम पर नेट अयास कर रही है। पहला टेस्ट वीसीए जामथा स्टेडियम पर खेला जायेगा।
द्रविड़ ने कहा, फील्डिंग काफी महत्वपूर्ण है। करीबी कैचिंग पर ध्यान देना होगा क्योंकि श्रृंखला में इसकी भूमिका अहम होगी।
उन्होंने कहा, स्लिप फील्डिंग और कैचिंग पर काफी फोकस रहेगा। जब आप लगातार यात्रा करते हैं तो इन चीजों पर काम करने का ज्यादा समय नहीं मिल पाता। हमने कुछ लंबे नेट सत्र किये। कोचिंग स्टाफ के लिये भी यह अच्छा है क्योंकि हम इतना ज्यादा क्रिकेट खेलते हैं कि इसके लिये समय नहीं मिल पाता।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like