GMCH STORIES

अंतराष्टीय फीडे रेटेड रैपिड ओपन शतरंज प्रतियोगिता शुरू

( Read 3611 Times)

27 Jun 22
Share |
Print This Page
अंतराष्टीय फीडे रेटेड रैपिड ओपन शतरंज प्रतियोगिता शुरू

चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थानए राजस्थान राज्य शतरंज संघए अखिल भारतीय शतरंज महासंघए विश्व शतरंज महासंघए के तत्वावधान में रमेश चंद्र शर्मा स्मृति समर कप अंतराष्टीय फीडे रेटेड रैपिड ओपन शतरंज प्रतियोगिता आज 26 जून से आर्बिट रिसोर्टए न्यु भोपालपुराए आरण्केण् सर्कल मे शुरू
।प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथी श्री तारा चन्द मीणा, डिस्ट्रीक्ट कलेक्टर, शकिल हुसैन, डिस्ट्रीक्ट स्पोर्टस आॅफिस उदयपुर, प्रफुल जावेरी, इण्डियन चेस स्कुल फिडे टेªनर, विलियम डिसुजा, डाॅ डी.के. गुप्ता, तुषार मेहता, संरक्षक चेस इन लेकसिटी, राजीव भारद्वाज, अध्यक्ष चेस इन लेकसिटी, राजेन्द्र तेली, उपाध्यक्ष राजस्थान चेस एसोसिएषन, संजिव भारद्वाज, क्षेत्रीय सचिव भारत विकास परिषद, प्रतियोगिता आयोजक गोरीकांत शर्मा थें।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक के अनुसार प्रथम दिन हुए 1 चक्र के पश्चात् परिणाम इस प्रकार रहे -
उडिसा के राकेष कुमार जेना ने दिल्ली के दिवेष अग्रवाल को, गोवा के रितविज़ ने गुजरात के षिवांष रोनक भाई भट्ट को, इण्डियन रेल्वे के सन्गम राहुल ने गुजरात के नागदो को, दिल्ली के हरिष शर्मा ने गुजरात के विहान निनाद को, पंजाब के राम प्रकाष ने राजस्थान के आर्यमन सोनी को, पंजाब के अरविन्द्र सिंह ने राजस्थान के नभय सिंह को, उत्तर प्रदेष के अहमद जुनेद ने छतीसगढ के राजेष को, केरल के जोनी पी.आई. ने गुजरात के जिनुल पटेल को, दिल्ली के जितेन्द्र कुमार चैधरी ने उत्तर प्रदेष के रामबाबु को, हरियाणा के व्योम मलहोत्रा ने मध्यप्रदेष के नरेन्द्र नाथ चर्तुवेदी को, गुजरात के व्रन्द्रेष पारेख ने राजस्थान के अनन्यावीर नरनोली, महाराष्ट्र के युग अमित ने उत्तराखण्ड के मोहन को, मध्यप्रदेष के हर्षित दवर ने राजस्थान के अतुल हिंगड़ को, तमिलनाड़ु के विग्नेषवरन एस ने गुजरात के निमय तेजस को, दिल्ली के यतिन कुमार ने उत्तराखण्ड के श्रेया राना को हराकर बढत बनाए हुए है। इसी प्रकार राजस्थान में अद्विका सरूप्रिया ने गुजरात के शेलेष रावल से ड्राॅ, दिव्यांषु बाबेल ने रमेष को, सन्नी बेदी ने पंजाब जीत सिंह को, विक्रमादित्य ने दिल्ली के अनिरूद्व गुप्ता को, अर्पित सक्सेना ने हरियाणा सिया कौषिक को, अंषुल भारद्वाज पंजाब के जसप्रित सिंह से ड्राॅ कर, बढ़त बनाई हुई है। लेकसिटी में - भावेष पण्डियार ने राजस्थान के सौम्या जैन को, गोविन्द कुमार चन्देल ने दिल्ली के अन्जु कुमार अग्रवाल को, दक्षिता कुमावत ने महाराष्ट्र के ओम सागर को, चार्वी पाटीदार ने दिल्ली के अयान अरोरा को, ध्रुव पोरवाल ने उत्तर प्रदेष के दिपक को हराकर बढत बनाई हुई है। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Udaipur News , Sports News ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like