GMCH STORIES

खिलाड़ी जल्दबाजी में ट्रेनिंग शुरू न करें-IOA महासचिव

( Read 4370 Times)

23 May 20
Share |
Print This Page
खिलाड़ी जल्दबाजी में ट्रेनिंग शुरू न करें-IOA महासचिव

नयी दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के महासचिव राजीव मेहता ने कोविड-19 लगातार बढ़ते मामलों के बावजूद खिलाड़ियों की अभ्यास में वापसी को लेकर जल्दबाजी के प्रति आगाह करते हुए कहा कि एक गलत कदम उनकी ओलंपिक तैयारियों पर भारी पड़ सकता है। मेहता ने अपना यह विरोध तब जताया है जबकि भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने गुरुवार को खिलाड़ियों के लिये मानक संचालन प्रक्रिया जारी की जिसे खेल मंत्रालय से मंजूरी प्राप्त है। खिलाड़ियों को महामारी के बावजूद अभ्यास करते समय इनका पालन करना होगा। इस महामारी के कारण देश में अब तक 3500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मेहता ने कहा, ‘‘भगवान न करे अगर किसी खिलाड़ी का परीक्षण पॉजीटिव आता है तो इसके लिये कौन जिम्मेदार होगा। उस अभागे खिलाड़ी को भुगतना पड़ेगा और इससे उसकी ओलंपिक तैयारियां प्रभावित हो सकती हैं। ’’ उन्होंने कहा कि अभ्यास बहाल करने के लिये खिलाड़ियों के साथ जबर्दस्ती नहीं की जानी चाहिए। मेहता ने कहा, ‘‘यह मेरे निजी विचार है कि खिलाड़ियों को अभी आउटडोर अभ्यास के लिये नहीं जाना चाहिए। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like