नई दिल्ली । साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में 2 रन से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 204 रन बनाए थे जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 202 रन ही बना पाई। साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच बेहद की कांटे की टी20 सीरीज खेली जा रही है। पिछले दोनों ही मुकाबले का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ। शुक्रवार को खेले गए दूसरे मैच में इंग्लैंड ने जेसन रॉय की 40 और बेन स्टोक्स के 47 रन की पारी के दम पर 204 रन का स्कोर खड़ा किया।