GMCH STORIES

पाक पर यासिर के शतक के बावजूद हार का संकट

( Read 7630 Times)

02 Dec 19
Share |
Print This Page
पाक पर यासिर के शतक के बावजूद हार का संकट

एडिलेड  । लेग स्पिनर यासिर शाह (113) के बेहतरीन पहले शतक और बाबर आजम की 97 रन की शानदार पारी के बावजूद पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे डे-नाइट क्रि केट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को फॉलोआन का सामना करना पड़ा और दूसरी पारी में तीन विकेट गंवाने के बाद वह पारी की हार के संकट में फंस गया है।पाकिस्तान ने छह विकेट 96 रन से आगे खेलना शुरू किया और यासिर तथा बाबर की साहसिक पारियों से पहली पारी में 302 रन बनाये। यासिर ने 213 गेंदों पर 113 रन में 13 चौके लगाए। इस तरह यासिर की पारी में 13 अंकों का दिलचस्प संयोग रहा। आजम ने 132 गेंदों पर 97 रन में 11 चौके लगाए।पाकिस्तान को पहली पारी में 287 रन से पिछड़ने के बाद फॉलोआन करना पड़ा। पाकिस्तान की दूसरी पारी में भी शुरुआत खराब रही। बारिश के कारण अंतिम सा में खलल पड़ा और 19 ओवर का खेल बर्बाद हुआ। इस दौरान दूसरी पारी में पाकिस्तान ने अपने तीन विकेट मा 39 रन पर गंवा दिए और उसे पारी की हार से बचने के लिए अभी 248 रन और बनाने हैं।यासिर ने इस मुकाबले में अपने करियर का पहला शतक बनाकर पाकिस्तान का कुछ सम्मान बचाया वरना एक समय पाकिस्तान के छह विकेट मा 89 रन पर गिर चुके थे। बाबर आजम ने 43 और यासिर शाह ने चार रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। दोनों स्कोर को 194 रन तक ले गए। आजम अपने शतक से तीन रन दूर थे कि मिशेल स्टार्क ने उन्हें टिम पेन के हाथों कैच कराकर अपना पांचवां विकेट ले लिया। शाहीन आफरीदी खाता खोले बिना स्टार्क की गेंद पर पगबाधा हो गए। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like