GMCH STORIES

सेलिब्रेशन मॉल में नन्हें शातिरों ने जीती चैम्पियनशिप

( Read 7515 Times)

16 Jan 20
Share |
Print This Page
सेलिब्रेशन मॉल में नन्हें शातिरों ने जीती चैम्पियनशिप

उदयपुर. फोरम सेलिब्रेशन मॉल में ’’चैस व्हिज-२०२० जूनियर चैस चैम्पियनशिप‘‘ में नर्सरी से १२वीं कक्षा तक के लगभग ७०० बच्चों ने ४ अलग-अलग श्रेणियों में फोरम सेलिब्रेशन मॉल में भाग लिया । फोरम सेलिब्रेशन मॉल एवं चैस इन लेकसिटी के संयुक्त तत्वावधान में हुए आयोजन के दूसरे दिन विजेताओं में एमडीएस, सेण्ट एन्थोनीज, क्रॉसरोड्स एवं विट्टी स्कूल के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा। विजेताओं के नाम इस प्रकार रहे - कक्षा नर्सरी से एच.के.जी. वर्ग में बालकों में प्रथम अमय जैन, द्वितीय पार्श्व परमार, तृतीय शौर्य चौधरी, बालिकाओं के वर्ग में चारवी मोदी, द्वितीय शानवी मारू, तृतीय मोनिशा साहू । कक्षा १ से ४ के वर्ग में बालकों में प्रथम संयम मारू, द्वितीय ध््राुवीन जैन, तृतीय साहू मितांश, बालिकाओं के वर्ग में प्रथम कृष्णा जोधावत, द्वितीय अद्विका सरूपरिया, तृतीय तमन्ना गुप्ता। कक्षा पांचवीं से आठवीं वर्ग में बालकों में प्रथम अरुण कटारिया, द्वितीय पलवित चंडालिया, तृतीय आयुष भोजक, बालिकाओं में प्रथम चारवी पाटीदार, द्वितीय वंशिका बंदवाल, तृतीय वैशाली मिश्रा । कक्षा नवीं से १२वीं वर्ग में बालकों में प्रथम गौतम कटारिया, द्वितीय भावेश पंडियार, तृतीय आयुष लोढा, बालिकाओं में प्रथम खुशी मिश्रा, द्वितीय कशीश अग्रवाल, तृतीय विधि वैष्णव रहीं । इस आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ. ललित जोशी (एडीशनल डायरेक्टर एनिमल हसबैण्डरी विभाग), गेस्ट ऑफ ऑनर विजेन्द्र अग्रवाल (जुनियर इन्जि., जिला प्रधान) एवं डॉ. सुरेश जैन रहे। चैम्पियनशिप में राजेन्द्र तेली (इन्टरनेशनल ऑर्बिट्रेटर), विकास साहू (इन्टरनेशनल ऑर्बिट्रेटर), चैस इन लेकसिटी के नीलेश कुमावत, गायत्री कटारिया आदि का सहयोग भी पूर्ण मिला । विजेताओं को सर्टिफिकेट एवं ईनाम फोरम सेलिब्रेशन मॉल की तरफ से दिये गये।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like