GMCH STORIES

टी20 सीरीज जीतने चाहेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

( Read 10956 Times)

06 Feb 19
Share |
Print This Page
टी20 सीरीज जीतने चाहेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

वेलिंगटन। आखिरी वनडे में शर्मनाक हार के बाद भारतीय महिला टीम बुधवार को पहले टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन करके जीत की राह पर लौटना चाहेगी। हालांकि मेहमान टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती है। वनडे में मिताली राज कप्तानी थी जबकि अब हरमनप्रीत कौर कमान संभालेंगी। इंग्लैंड में टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों पराजय के बाद भारत का यह पहला टी20 मैच है। उस मैच में मिताली को बाहर रखा गया था, जिसके बाद हुए विवाद में रमेश पोवार की जगह डब्ल्यूवी रमन को कोच बनाया गया।

टी20 क्रिकेट में मिताली के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठे थे और अब देखना यह है कि 200 वनडे खेल चुकी यह अनुभवी खिलाड़ी इस प्रारूप में कैसा प्रदर्शन करती है। तीसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाजों को स्पिनरों ने काफी परेशान किया। इसमें सुधार की जरूरत है। बल्लेबाजी में हरमन पर काफी दारोमदार होगा जबकि स्मृति मंधाना व जेमिमा रॉड्रिग्स से अच्छी शुरआत की उम्मीद होगी। तानिया भाटिया ने टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में स्मृति के साथ पारी का आगाज किया था लेकिन उसके बाद से रॉड्रिग्स के रूप में भारत को अच्छा जोड़ीदार मिला है। नई खिलाड़ी प्रिया पुनिया पर भी सभी की निगाहें होंगी, जो खराब फॉर्म से जूझ रही वेदा कृष्णमूर्ति की जगह लेंगी।

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, मिताली राज, जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया, पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, द्रायलान हेमलता, मानसी जोशी, अरंधति रेड्डी, शिखा पांडे, प्रिया पुनिया।

न्यूजीलैंड : एमी सैटर्थवेट (कप्तान), सूजी बेट्स, बर्नाडाइन बी, सोफी डिवाइन, हीली जेन्सन, कैटलिन गुरी, ले कास्पेरेक, एमिलिया केर, फ्रांसीस मैके, केटे माíटन, रोसमेरी मायर, हन्ना रोव, लिया ताहूहू।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like