GMCH STORIES

संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने किया एमबी चिकित्सालय का निरक्षण

( Read 4351 Times)

02 Feb 23
Share |
Print This Page

संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने किया एमबी चिकित्सालय का निरक्षण

उदयपुर | संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट के नाम कई नवाचार है | पिछले दिनों वे उदयपुर के महाराणा भोपाल चिकित्सालय की दशा दिशा देखकर व्यतीत हो गए और मेडिकल कॉलेज, जनाना चिकित्सा और सामान्य चिकित्सालय के अधिकारियों की बैठक में उन्होंने निर्देशित किया कि 1 माह में इस चिकित्सालय की सूरत और सीरत बदल जानी चाहिए|

उन्होंने सवाल किया कि जी-20 सम्मेलन की तैयारियां के तहत जब सारा शहर साफ सुथरा चाक चौबंद हो सकता है तो चिकित्सालय क्यों नहीं ?

श्री भट्ट ने चिकित्सालय के अधीक्षक एवं सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ दौरा किया | वार्डों का निरीक्षण किया उन्होंने अधिकारियों को आदेशित किया कि चिकित्सालय में लगे सीसीटीवी कैमरे चालू हो जाने चाहिए | उन्होंने पर्ची बनवाने की प्रक्रिया, मरीजों के आउटडोर में बैठने की व्यवस्था और वार्ड की सफाई की व्यवस्था पर निर्देश दिए | निरीक्षण के दौरान वार्डों में पड़ी गंदगी को देखकर चिकित्सकों की क्लास ली और कहा कि स्थिति तत्काल ठीक की जाए उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि दोबारा निरीक्षण में चिकित्सालय साफ सुथरा दिखना चाहिए |

संभागीय आयुक्त ने चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि वे अच्छा नहीं खराब देखने आए हैं, जिससे उसे ठीक किया जा सके |

प्राचार्य ने जब उनसे नवनिर्मित चमचमाते एमआईसीयू कॉम्प्लेक्स को विजिट करने का आग्रह किया तो वे नाराज हो गए और कहा कि हमें वह देखना है, जहां सुधार आवश्यक है | संभागीय आयुक्त ने टॉयलेट की बेहतर सफाई, आकर्षक रंग रोहन करने के निर्देश दिए | उनके साथ चल रहे फोटोग्राफर को कहा की हर कोने से फोटो खींचो और मुझे भेजो | आयुक्त जगह-जगह लटकते हुए वायरों को देख कर नाराज हुए उन्होंने चिकित्सालय के केयरटेकर को बुलाया कहा कि इन्हें व्यवस्थित करें | उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उनके यह निर्देश सभी चिकित्सालय के लिए है | मैं 1 माह बाद फिर निरीक्षण करने आऊंगा तब यह चाक-चौबंद होना चाहिए | संभागीय आयुक्त ने कहा कि एमबी हॉस्पिटल में अनुभवी चिकित्सक है, सारी सुविधा है, इसके बावजूद भी लोग प्राइवेट चिकित्सालय की ओर केवल गंदगी और छोटी मोटी खामियों के कारण दौड़ते हैं | संभागीय आयुक्त का यह कदम एक नवाचार है उम्मीद की जानी चाहिए की प्रदेश के सभी आयुक्त कलेक्टर और उपखंड अधिकारी अपने अपने तरीके चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का चाक चौबंद कराएंगे |


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like