GMCH STORIES

ला ट्रोब यूनिवर्सिटी,ऑस्ट्रेलिया तथा SPSU के मध्य एमओयू

( Read 7583 Times)

11 Aug 23
Share |
Print This Page

ला ट्रोब यूनिवर्सिटी,ऑस्ट्रेलिया तथा SPSU के मध्य एमओयू

शिक्षा के अंतर्राष्ट्रीयकरण को बढ़ावा देने तथा छात्र अनुभव को समृद्ध करने हेतु सरपदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय, उदयपुर ने 10 अगस्त, 2023 को ला ट्रोब विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए। प्रो. (डॉ.) पद्मकली बनर्जी, अध्यक्ष और कुलपति, एसपीएसयू ने बताया कि समझौता ज्ञापन साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने, अंतः विषय सहयोग को बढ़ावा देने, ज्ञान केंद्र के रूप में काम करने, नवाचार को बढ़ावा देने, शिक्षक और छात्र विनिमय कार्यक्रम, आउट रीच और सामुदायिक सहभागिता का संचालन करने पर केंद्रित है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि इस ऐतिहासिक समझौते का उद्देश्य सहयोगात्मक प्रयासों, ज्ञान के आदान-प्रदान और अभूतपूर्व अनुसंधान पहल का मार्ग प्रशस्त करना है। डॉ. स्टेसी फ़रावे, उप-कुलपति (फ्यूचर ग्रोथ) ला ट्रोब विश्वविद्यालय ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलियाई उच्चा योग के श्री मैथ्यू जॉन्सटन के साथ भारत-ऑस्ट्रेलियाई शैक्षणिक सहयोग के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. भावना अधिकारी, डीन एकेडमिक्स और, डॉ. दर्पण आनंद, विभागाध्यक्ष कंप्यूटर विज्ञान एसपीएसयू ने प्रो. अमालिया डिलोरियो, प्रो. वेन रहायु, प्रो. नवीन चिलमकुर्ती, श्री अमित मल्होत्रा, ला ट्रोब यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया की सुश्री लिसा केंडल, एक्यूमेन के विशेषज्ञ प्रो. भावना कुमार, सुश्री मार्नी वॉटसन, श्री मार्क टेलर, और श्री हरीश अनंत के साथ इस अनूठी साझेदारी को वास्तविकता में बदलने के लिए निपुणता के साथ काम किया। एसपीएसयू के वरिष्ठ अधिकारी कर्नल (डॉ.) संजीव तोमर,प्रो-प्रेसिडेंट एसपीएसयू, डॉ. सदानंद प्रुस्टीऔर डॉ. नवीन कुमार की भी एमओयू पर हस्ताक्षर में सहभागिता रही।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Sir Padampat Singhania University
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like