श्रीगंगानगर। रसद विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर घरेलू गैस सिलेण्डरों के दुरूपयोग को लेकर विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही की गई।
जिला रसद अधिकारी श्रीमती कविता ने बताया कि अनूपगढ़ के 6 पी स्थित सिहाग वैष्णो ढाबा से 3 घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त किये गये। इसी तरह अनूपगढ- घडसाना बाईपास पर संधू पंजाबा ढाबा से 3 और अनूपगढ़ के एचपी होटल से एक घरेलू गै सिलेण्डर जब्त किया गया है।