GMCH STORIES

ग्रामीण सेवा शिविर-2025 शिविर में आपसी सहमति से खाता विभाजन की सुविधा मिली

( Read 601 Times)

19 Oct 25
Share |
Print This Page

ग्रामीण सेवा शिविर-2025 शिविर में आपसी सहमति से खाता विभाजन की सुविधा मिली

काश्तकारों ने जताया माननीय मुख्यमंत्री का आभार
श्रीगंगानगर।
माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार जिले में आयोजित हो रहे ग्रामीण सेवा शिविरों में आमजन की समस्याओं का समाधान हो रहा है। साथ ही उन्हें केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का मौके पर ही लाभ मिल रहा है। राहत मिलने पर लाभार्थियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री और राजस्थान सरकार का आभार जताया जा रहा है।
इसी क्रम में राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने हेतु ग्रामीण सेवा शिविर अभियान 2025 के अंतर्गत शिविर का आयोजन शुक्रवार को ग्राम पंचायत 3 सी छोटी पंचायत समिति श्रीगंगानगर में किया गया। शिविर में श्रीमती कविता पत्नी रणवीर, गुलाबी देवी पत्नी रामप्रताप, सुमन, पूनम पुत्रियां रामप्रताप, रणवीर पुत्र रामप्रताप, रामकुमार पुत्र रावता राम निवासी मिर्जेवाला ने शिविर में उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने बताया कि उनकी कृषि भूमि चक 3के के संयुक्त खाता 75/48 में मुरब्बा नंबर 42,44, 45 में कुल रकबा 12.9030 हेक्टेयर नहरी मय खाला दर्ज रिकॉर्ड है। सहकाश्तकारों ने काश्त की सुविधा, बैंक से ऋण प्राप्त करने एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आपसी सहमति से खाता का विभाजन करवाने का आवेदन किया।
शिविर प्रभारी आदराम नायक नायब तहसीलदार मिर्जेवाला ने प्रार्थना पत्र पर पटवारी हलका से रिपोर्ट प्राप्त की गई। समस्त सह काश्तकारों के सहमति बयान दर्ज किए गए। शिविर में ही खाता विभाजन आदेश जारी कर पटवारी हलका को पालनार्थ भेजा और एक प्रति काश्तकारों को प्रदान की।
शिविर में तीन आवेदन इंद्रसेन पुत्र हरीराम एवं कुलजिन्द्र सिंह पुत्र बलदेव सिंह सिंह ने रिकॉर्ड में बैंक नाम दुरुस्ती तथा किरण कौर पत्नी दिलबाग सिंह निवासी 5 सी ने खरीद शुदा रकबा हिस्सा की त्रुटि सही करने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। प्रार्थना पत्रों पर संबंधित पटवारी एवं भू-अभिलेख निरीक्षक की रिपोर्ट प्राप्त की गई। उक्त प्रकरणों में शिविर में दुरुस्ती के आदेश जारी कर संबंधित पटवारी हलका को पालनार्थ भिजवाये गये। इसके सात किसानों को लघु कृषक के प्रमाण पत्र जारी किए गए। दस नामांतरण प्रकरणों में निर्णय किया गया। इसके अलावा शिविर में नामांतरण निर्णय, सहमति खाता विभाजन, रिकॉर्ड दुरुस्ती के आदेश एवं लघु कृषक प्रमाण पत्र प्राप्त कर समस्त काश्तकारों ने अत्यंत प्रसन्नता जताते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा और राजस्थान सरकार का धन्यवाद दिया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like