श्रीगंगानगर। जोधपुर विद्युत वितरण निगम द्वारा दीपावली पर्व के दौरान श्रीगंगानगर वृत्त में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये निगम के विभिन्न अधिकारियों को क्षेत्र वार जिम्मेदारियां दी गई है।
अधीक्षण अभियंता श्री एनसी वर्मा ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष व एफआरटी नियंत्रण कक्ष के लिये सहायक अधीक्षण अभियन्ता श्री के.के वैष्णव (मो.न. 94133-59720), जिला नियंत्रण कक्ष श्रीगंगानगर के मोबाइल नम्बर 94133-59741, 0154-2442087 तथा एफआरटी नियंत्रण कक्ष श्रीगंगानगर के नम्बर 1800-180-6045 व मोबाइल नम्बर 85050-40746 पर सूचना दी जा सकती है।
इसी प्रकार जीएसएस रीको, सूरतगढ, पदमपुर, सादुलशहर, कमीनपुरा, प्रभातनगर सूरतगढ, राजियासर, करणपुर, घमूडवाली, रायसिंहनगर, अनूपगढ, घडसाना, श्रीविजयनगर व जीएसएस तत्तारसर क्षेत्र के अनुसार विभिन्न तकनीकी अभियन्ताओं को जिम्मेदारियां दी गई है।