श्रीगंगानगर । राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुसार ग्रामीणों की समस्याओं का निदान गांव में ही हो, इस बात को लेकर सरकार द्वारा ग्रामीण सेवा शिविर 2025 प्रारम्भ किये गये हैं।
जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने बताया कि जिले के विभिन्न उपखण्ड क्षेत्रों की विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किये जा रहे हैं, जिसमें 16 विभिन्न विभागों के अधिकारी मौके पर रहकर आमजन की समस्याओं का निदान करेंगे। जिला कलक्टर ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ग्रामीण सेवा शिविर को गंभीरतापूर्वक लेकर अधिकतम समस्याओं का मौके पर ही निष्पादन किया जाये।
शुक्रवार को इन गांवों में लगेंगे ग्रामीण सेवा शिविर
उपखण्ड गंगानगर में 17 अक्टूबर को गांव 3 सी छोटी एवं 9 जेड में, उपखण्ड रायसिंहनगर में गांव 16 पीएस एवं 10 टीके में, उपखण्ड पदमपुर के गांव राजपुरा एवं 4 जेजे में, उपखण्ड विजयनगर क्षेत्र के गांव 41 जीबी, 42 जीबी एवं 50 जीबी में, उपखण्ड सूरतगढ़ क्षेत्र के गांव घमण्डिया एवं सादकवाला, उपखण्ड अनूपगढ़ के गांव 59 जीबी (रामसिंहपुर) एवं 72 जीबी, उपखण्ड श्रीकरणपुर के गांव 25 एफ गुलाबेवाला एवं अरायण, उपखण्ड घडसाना के गांव 6 जेडडब्ल्यूएम एवं 8 पीएसडी-बी, उपखण्ड सादुलशहर के गांव लालगढ जाटान में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
उपखण्ड गंगानगर में 18 अक्टूबर को गांव 3 वाई एवं 4 जेड में, उपखण्ड रायसिंहनगर में गांव 11 टीके एवं 5 टीके में, उपखण्ड पदमपुर के गांव 5 बीबीए एवं 35 बीबी में, उपखण्ड विजयनगर क्षेत्र के गांव 4 बीएलडी एवं शिवपुरी में, उपखण्ड सूरतगढ़ क्षेत्र के गांव मानेवाला एवं सरदारपुरा बीका, उपखण्ड अनूपगढ़ के गांव 2 पीजीएम-बी एवं 15 ए-बी, उपखण्ड श्रीकरणपुर के गांव धनूर एवं 8 वी, उपखण्ड घडसाना के गांव 2 आरकेएम-ए एवं 12 एमएलडी, उपखण्ड सादुलशहर के गांव बनवाली एवं भागसर में शिविर आयोजित किये जायेंगे।