श्रीगंगानगर। रसद विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर अवैध पेट्रोल डीजल के बैचान व घरेलू गैस सिलेण्डरों के दुरूपयोग को लेकर विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही की गई।
जिला रसद अधिकारी श्रीमती कविता ने बताया कि प्रदीप कुमार वार्ड नम्बर 9 पदमपुर द्वारा व्यवसायिक सिलेण्डर की जगह एक घरेलू गैस सिलेण्डर का उपयोग, नरेन्द्र कुमार गांव खरलां में व्यवसायिक कार्य में 9 घरेलू गैस सिलेण्डर, यादव स्वीट कॉर्नर बसंती चौक गंगानगर द्वारा व्यवसायिक कार्य में तीन घरेलू गैस सिलेण्डर का उपयोग करते हुए पाये जाने पर कार्यवाही की गई। इसी प्रकार चंचल वर्मा सेतिया कॉलोनी रोड गंगानगर, गुलशन साईकिल स्टोर करणपुर चुंंगी रोड गंगानगर द्वारा अवैध रूप से पेट्रोल का बैचान करते पाये जाने पर कार्यवाही की गई। इसी प्रकार नारायण मिष्ठान भण्डार विजयनगर द्वारा व्यवसायिक कार्य में तीन घरेलू गैस सिलेण्डर का उपयोग करने एवं बालाजी प्रोपर्टी एसएसबी रोड़ गंगानगर द्वारा अवैध रूप से पेट्रोल बेचने पर कार्यवाही की गई।