आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने किया रात्रिकालीन सफाई कार्य का निरीक्षण, रात्रिकालीन सफाई से होगी सफाई व्यवस्था और सुदृढ़।
श्रीगंगानगर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगर परिषद, श्रीगंगानगर द्वारा दि. 17.09.2025 से 17.10.2025 तक ‘‘शहरी सेवा शिविर - 2025’’ का वार्डवाइज आयोजन किया रहा है। आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव द्वारा अवगत करवाया गया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान दौरान प्राप्त पट्टा आवेदनों की जांच की जा रही है। आज बुधवार को देर रात्रि कार्यालय खुला रखकर उक्त आवेदनों में 109 पट्टा जारी कर आमजन को दीपावली का तोहफा दिया। शेष आवेदनों में डिमांड नोट जारी कर दिये गये है जिनमें राशि जमा होने के पश्चात् पट्टा जारी करने की कार्यवाही अमल में लाई जावेगी। आयुक्त ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन को समस्त सेवायें उपलब्ध करवाना तथा उनसे संबंधित प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत पंहुचाना है। आमजन इन कैम्पों में उपस्थित होकर कैम्प का अधिक से अधिक लाभ उठावे। कैम्प के संबंध में ऑनलाइन आवेदन किये जाने के संबंध में किसी को कोई जानकारी चाहिये तो वे कैम्प में उपस्थित कार्मिक से जानकारी ले सकते है।
आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने आज देर रात्रि तक सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। आयुक्त ने बताया कि दीपावली पर्व के मद्देनजर सुबह व सांय की पारी के साथ-साथ रात्रिकाल में भी सफाई करवाया जा रहा है। विशेष रूप से रात्रिकाल में मुख्य मार्गों और मार्केट ऐरिया में सफाई कार्य करवाते हुए, उसी समय कचरे का उठाव करवाया जावेगा। इस हेतु स्वास्थ्य अधिकारी, सफाई निरीक्षकों और गैराज की ड्यूटी लगाई गई है। सुबह शाम के साथ साथ रात्रिकाल में सफाई होने से सफाई व्यवस्था और सुदृढ़ होगी तथा आमजन को राहत मिलेगी। आयुक्त द्वारा आमजन से अपील की गई कि वे सफाई कार्य में परिषद् को सहयोग प्रदान करें और कूड़ा कचरा सड़को पर ना डालें, कूड़ा कचरा परिषद् द्वारा संचालित घर घर कचरा संग्रहण वाहन में ही डालें। शहर को साफ सुथरा और हरा भरा रखना आमजन के सहयोग से ही सम्भव है।