श्रीगंगानगर। नगर परिषद, श्रीगंगानगर द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों, राजकीय कार्यालयों एवं समस्त वार्डों में फोगिंग करवा दी गई है। आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने अवगत करवाया कि शहर में मौसमी बीमारियों एवं मच्छर जनित बीमारियों से बचाव हेतु शहर में पुनः फोगिंग करवाई जा रही है। फोगिंग कार्य प्रतिदिन कार्य करवाया जावेगा। गैराज शाखा को प्रतिदिन तीन वार्डो में फोगिंग करवाने और फोगिंग रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित कर दिया गया है। आयुक्त ने बताया कि दीपावली पर्व के मद्देनजर शहर के मुख्य मार्गो, बाजार क्षेत्र, मुख्य बाजार व डिवाईडरों पर सुचारू रूप से सफाई हेतु स्वास्थ्य अधिकारी व गैराज प्रभारी को निर्देशित किया गया है। कार्यालय दिवस के साथ-साथ अवकाश दिवसों में भी सफाई कार्य करवाया जा रहा है, आवश्यकता होने पर रात्रिकाल में भी सफाई करवाते हुए कचरा उठाव करवाया जा रहा है। घर घर कचरा संग्रहण वाहनों ऑटो टिप्पर्स को वार्डों में कार्य के बाद सांय को मुख्य मार्गो व बाजार क्षेत्र से कचरा संग्रहण के लिये लगाया गया है। नगर परिषद पूरी प्रयासरत् है कि दीपावली के मुख्य त्यौहार पर पूरे शहर की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ हो।