समीक्षा बैठक में बीकानेर संभागीय आयुक्त ने दिए निर्देश
श्रीगंगानगर। बीकानेर संभागीय आयुक्त श्री विश्राम मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ग्रामीण सेवा शिविर, शहरी सेवा शिविर और फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने जिले में आयोजित हो रहे ग्रामीण और शहरी सेवा शिविरों के माध्यम से आम जन तक सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।
बैठक में संभागीय आयुक्त ने जिले में अब तक आयोजित हुए ग्रामीण और शहरी सेवा शिविर की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि शिविरों के माध्यम से आमजन को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाया जाना सुनिश्चित करें। समस्त विभागों के अधिकारी शिविर में मौजूद रहकर आमजन की समस्याओं को सुनें और यथासंभव उनका निस्तारण करें। ग्रामीणों के जो काम मौके पर हो सकते हैं, उन्हें पूर्ण करवाते हुए राहत दी जाए।
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुसार ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों के माध्यम से आमजन तक राहत पहुंचाई जाए। शिविरों का आयोजन और इनके माध्यम से आमजन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों के दौरान ज्यादा से ज्यादा पट्टे वितरित करते हुए वंचितों को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभन्वित करने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान स्वास्थ्य, राजस्व, कृषि, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, बिजली, नगर परिषद, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज सहित समस्त विभागों की योजनाओं की समीक्षा करते हुए संभागीय आयुक्त ने कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी पूर्ण संवेदनशीलता के साथ आमजन की समस्याओं का निस्तारण करें। शिविरों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिन विभागों की प्रगति कमजोर है, वे आवश्यक सुधार करें।
इस दौरान मिनी किट वितरण, खाद और बीजों की उपलब्धता पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उर्वरकों का वितरण समान रूप से सुनिश्चित किया जाए। बैठक में संभागीय आयुक्त द्वारा पालनहार योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, खाद्य सुरक्षा योजना, गिव अप अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, स्वानिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, जल जीवन मिशन, पंच गौरव और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को लेकर भी निर्देश दिए गए।
बैठक में संभागीय आयुक्त ने सूरतगढ़ के घग्घर बहाव क्षेत्र में पानी के समुचित निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का बकाया क्लेम संबंधित किसानों को जल्द से जल्द दिलवाया जाए। बरसात से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत दीपावली से पूर्व करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइट और साफ-सफाई की व्यवस्था भी सुचारू करें। ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविर के लाभार्थियों की सफलता की कहानी विभागीय अधिकारी भी अपने स्तर पर अधिक से अधिक प्रसारित करें ताकि आमजन को इनका लाभ मिल सके।
इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने संभागीय आयुक्त को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार शिविरों का आयोजन सुनिश्चित किया जा रहा है। बैठक में एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार, एडीएम सतर्कता श्रीमती रीना, जिला परिषद सीईओ श्री गिरधर बेनीवाल, एसडीएम श्री नयन गौतम, श्री अशोक असीजा, श्रीमती स्वाति गुप्ता, श्री गिरजेशकांत शर्मा, श्री ऋषभ जैन, श्री रविंद्र कुमार यादव, श्री राकेश दुलार, डॉ. सतीश शर्मा, श्री हरिराम चौहान, श्री नेमीचंद वर्मा, श्री धीरज चावला, डॉ, मुकेश मेहता, श्री वीरेंद्रपाल सिंह, श्री विजय कुमार, श्री देवानंद, श्री विजय शर्मा, श्री भीमसेन स्वामी, श्री हरीश मित्तल, डॉ. सुखपाल बराड़ सहित अन्य मौजूद रहे।