GMCH STORIES

विशेष रूप से सक्षम बच्चों में विजेता प्रतिभागियों को एडीजे ने पुरस्कार वितरित कर किया लाभान्वित

( Read 348 Times)

25 Sep 25
Share |
Print This Page

विशेष रूप से सक्षम बच्चों में विजेता प्रतिभागियों को एडीजे ने पुरस्कार वितरित कर किया लाभान्वित


श्रीगंगानगर, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के द्वारा विधिक चेतना अभियान 2025 के अवसर पर विशेष योग्यजनों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता करवाये जाने के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री रवि प्रकाश सुथार (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्रीगंगानगर की अध्यक्षता में जिला श्रीगंगानगर के लालगढ़ जाटान के पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लालगढ़ जाटान ब्लॉक, सादुलशहर में बुधवार को जिला स्तर पर विशेष रूप से सक्षम बच्चों के मध्य खेलकूद व अन्य गतिविधियों में प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाकर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार के तौर पर नकद राशि के साथ मेडल व प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
      जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री रवि प्रकाश सुथार (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्रीगंगानगर ने बताया कि विशेष रूप से सक्षम बच्चों एवं समाज में उनके प्रति विधिक जागृति के क्रम में सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में 08 से 18 वर्ष की आयु या मानसिक मंदता में 18 वर्ष से अधिक आयु बच्चों के मध्य खेलकूद व अन्य गतिविधियों का आयोजन जिला स्तर पर बुधवार को किया गया। जिला स्तर पर विजेता प्रतिभागी संभाग स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे और संभाग स्तर पर विजेता प्रतिभागी राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने स्कूल व अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे।
      विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित करने के दौरान पीएमश्री राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बलजिन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक श्री अरविन्द्र सिंह तथा शिक्षा विभाग से भूपेन्द्र कुमार स्वामी जिला समन्वयक, समावेशी शिक्षा श्रीगंगानगर, श्री बलदेव अनेजा, श्री विनोद कुमार सहप्रभारी व कोच गंगाविशन, गुरतेज सिंह उपस्थित रहे। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like