GMCH STORIES

ग्रामीण सेवा शिविर-2025 सफलता की कहानी पैंतालीस वर्ष बाद मिले खातेदारी अधिकार, जताया राजस्थान सरकार का आभार

( Read 501 Times)

18 Sep 25
Share |
Print This Page

ग्रामीण सेवा शिविर-2025 सफलता की कहानी पैंतालीस वर्ष बाद मिले खातेदारी अधिकार, जताया राजस्थान सरकार का आभार

श्रीगंगानगर। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार जिले में बुधवार से ग्रामीण सेवा शिविर आरम्भ हुए। पहले ही दिन जिले में विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित हुए, जिनमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों को राहत मिली। राहत मिलने पर लाभार्थियों ने माननीय मुख्यमंत्री और राजस्थान सरकार का आभार जताया।
 श्रीविजयनगर में आयोजित शिविर में परिवादी अमीचंद पुत्र श्री साजन राम जाति मेघवाल निवासी ततारसर द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अवगत करवाया गया कि प्रार्थी को वर्ष 1981 में चक 13 जीएम तहसील श्रीविजयनगर के मु0न0 04 प0न0 161/27 का कुल 6.198 हैॅक्टर रकबा आंवटित हुआ था। आवटित रकबा की समस्त किस्त राशि राजकोष में जमा करवाने के बावजूद भी आदिनांक तक खातेदारी अधिकार प्राप्त नही हुए है। खातेदारी अधिकार प्राप्त नही होने के कारण प्रार्थी राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त नही कर पा रहा है।
 प्रार्थी द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने पर शिवर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी श्रीविजयनगर द्वारा प्रार्थी की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए प्रार्थी अमीचंद को आंवटित रकबा चक 13 जीएम तहसील श्रीविजयनगर के मु0न0 04 प0न0 161/27 का कुल 6.198 हैॅक्टर रकबा की खातेदारी अधिकार आवंटन के 45 वर्ष बाद प्रदान किये गये। खातेदारी अधिकार प्राप्त होने पर प्रार्थी अमीचंद द्वारा राज्य सरकार का धन्यवाद दिया गया।  
 इसी तरह शिविर में परिवादी मलकीत सिंह पुत्र श्री सम्पूर्ण सिंह द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर निवेदन किया कि उसके दादा करतार सिंह पुत्र श्री निक्का सिंह को चक 9 जीएम में 14 बीघा कृषि भूमि वर्ष 1981 में आवंटन हुई थी। आवटित रकबा की समस्त किस्त राशि राजकोष में जमा करवाने के बावजूद भी आदिनांक तक खातेदारी अधिकार प्राप्त नही हुए है। खातेदारी अधिकार प्राप्त नही होने के कारण प्रार्थी राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त नही कर पा रहा है।
 प्रार्थी द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने पर शिवर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी श्रीविजयनगर द्वारा प्रार्थी की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए प्रार्थी के दादा को आंवटित रकबा चक 9 जीएम तहसील श्रीविजयनगर के 14 बीघा रकबा की खातेदारी अधिकार आवंटन के 45 वर्ष बाद प्रदान किये गये। खातेदारी अधिकार प्राप्त होने पर प्रार्थी मलकीत सिंह द्वारा राज्य सरकार का धन्यवाद दिया गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like