श्रीगंगानगर। न्यू जर्नलिस्ट एसोसिएशन (राष्ट्रीय) की जिला स्तरीय बैठक अमर पैलेस में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलेभर से जुड़े वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार शामिल हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव थते और प्रदेशाध्यक्ष पवन खत्री उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य एजेंडा पत्रकारों के हितों, सुरक्षा और भविष्य की चुनौतियों पर केंद्रित रहा। उपस्थित पत्रकारों ने खुले मंच पर अपने विचार रखते हुए वर्तमान समय में पत्रकारिता के सामने खड़ी कठिनाइयों—आर्थिक संकट, मीडिया पर बढ़ते दबाव, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में बाधा तथा असामाजिक तत्वों द्वारा मिल रही धमकियों—पर विस्तार से चर्चा की।
हाल ही में कुछ पत्रकारों पर शराब कारोबारियों द्वारा हुए हमलों और जान से मारने की धमकियों पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। इस विषय पर संगठन ने एकजुट होकर राज्य और केंद्र सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की माँग की। राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव थते ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं और उनकी सुरक्षा व सम्मान पर आंच आना लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने संगठन की विचारधारा, उद्देश्य और भविष्य की रणनीति के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा पत्रकारों के हक और अधिकारों की रक्षा हेतु हर स्तर पर संघर्ष का भरोसा दिलाया।
प्रदेशाध्यक्ष पवन खत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारों को संगठित होकर अपनी आवाज़ बुलंद करनी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन पत्रकारों के हितों के लिए हर स्तर पर मजबूत प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध कराएगा।
बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने संगठन को और अधिक मज़बूत बनाने, पत्रकारों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाने तथा पत्रकार कल्याण योजनाओं को प्रभावी बनाने के सुझाव दिए।
बैठक में जिला अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष कृष्ण आसेरी, तहसील अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, वरिष्ठ पत्रकार शीशपाल तेजपुरिया, राकेश मितवा, दीनानाथ चलाना, राजेश भाटी, प्रवीण गर्ग, नरेश गर्ग, हंसराज, भंवर बोयत, अरविंद भाटिया, महबूब खान, शौर्य वर्धन, सलीम खान, शुभम अरोड़ा, फतेह सागर, पवन गर्ग, महेन्द्र परवाना सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
अंत में, संगठन ने यह संकल्प लिया कि पत्रकारों की समस्याओं को उच्च स्तर पर उठाकर ठोस समाधान तक पहुँचाया जाएगा।