श्रीगंगानगर, राज्य सरकार के निर्देशानुसार निकायों द्वारा दिनांक 15.09.2025 से 02.10.2025 तक ‘‘शहर चलो अभियान - 2025’’ का आयोजन किया जायेगा जिसके अन्तर्गत साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट रिपेयर व नई लाइट लगाना, टूटे फेरोकवर व क्रॉस सही कराना, ब्लैक स्पॉट सही करवाना, पेच वर्क, सार्वजनिक पार्को की की साफ-सफाई, सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई व रिपेयर, सीवरेज कनेक्शन व रिपेयर, कार्यालय में पेडिंग पत्रावलियों का निस्तारण, विभिन्न प्रकार के पट्टे (स्टेट ग्राण्ट, कच्ची बस्ती 69ए, कृषि भूमि), भू-उपयोग परिवर्तन, खाचां भूमि, नामान्तरण, भवन निर्माण मंजूरी, ट्रेड लाइसेंस, फायर एनओसी, उप विभाजन एकीकरण, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु विवाह पंजीयन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री स्व-निधि योजना/प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत आवेदन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन, एसबीएम 2.0 के अन्तर्गत घरेलू शौचालय निर्माण हेतु आवेदन प्राप्त कर कार्य किये जावेंगे।
आयुक्त नगर परिषद रविन्द्र सिंह यादव द्वारा अवगत करवाया गया कि नगर परिषद, श्रीगंगानगर द्वारा उक्त कैम्पों के लिए समस्याओं को चिन्हित करने एवं आवेदन प्राप्त करने के लिए दिनांक 04.09.2025 से 13.09.2025 तक ‘‘पूर्व तैयारी कैम्पों’’ का वार्डवाइज आयोजन किया जावेगा। आयुक्त ने बताया कि दिनांक 04.09.2025 को नगर परिषद में लगाये जाने वाले कैम्प का प्रभारी अधिशाषी अभियन्ता मंगतराय सेतिया को व सहप्रभारी सहायक अभियन्ता सुमित कुमार माथुर को नियुक्त किया गया है एवं दिनांक 08.09.2025 से 13.09.2025 तक विभिन्न वार्डो में लगाये जाने वाले कैम्प का प्रभारी सचिव राकेश कुमार को व सहप्रभारी राजस्व अधिकारी मनीष कुमार पारीक को नियुक्त किया गया है। कैम्पों का नोडल अधिकारी राजस्व अधिकारी मनीष कुमार पारीक को नियुक्त करते हुए कैम्पों में कार्य व विभिन्न व्यवस्था किये जाने हेतु परिषद् अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। आयुक्त द्वारा आमजन से अपील की गई है कि वे इन कैम्पों में उपस्थित होकर कैम्प का अधिक से अधिक लाभ उठावे।