श्रीगंगानगर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डॉ. मंजू के मार्गदर्शन में जिला स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा एंड्रॉयड लूडो गेम तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से जिले में कक्षा 9 से 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को खेल के माध्यम से निर्वाचन जागरूकता संबंधी जानकारियां दी जायेंगी।
स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद सीईओ श्री गिरधर ने बताया कि इस लूडो गेम का निर्माण जिला स्वीप समन्वयक श्री रमन कुमार असीजा द्वारा किया गया है। इस आकर्षक और रोमांचक खेल के माध्यम से निर्वाचन संबंधी जानकारियां विद्यार्थियों को सुगमता से उपलब्ध करवाई जायेगी। भौतिक संसाधनों की बजाय इस प्रकार के डिजिटल खेल के माध्यम से प्रत्येक मतदाता तक उपयोगी जानकारी पहुंचाई जा सकती है। गेम आईकन में जिले के स्वीप शुभंकर चिंकू द्वारा गोटी फेंकते हुए दिखाया गया है।