श्रीगंगानगर, राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेज गति से विकास की राह पर चल रहा है। हर क्षेत्र में सुधार व छोटे से छोटे शहरों तक लाभ पहुंचाने के लिए सरकार तीव्र गति से काम कर रही है। राजस्थान सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नीति, 2025 का अनुमोदन होने से गगानगर जिले सहित सादुलशहर, करणपुर, पदमपुर, रायसिंहनगर, सूरतगढ, अनूपगढ सहित छोटें शहरों में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन का लाभ मिलेगा। इन शहरों में पीएनजी एवं सीएनजी गैस वितरण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। आमजन को अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप हर सुविधा अपने शहर में मिले इसकों लेकर सरकार गंभीरता से काम कर रही है।
गैस आधारित अर्थव्यवस्था को बढावा देने के लिए राजस्थान सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नीति, 2025 का अनुमोदन गतदिनों मंत्रिमंडल द्वारा किया गया। इससे राज्य में कार्बन उत्सर्जन घटाने में मदद मिलेगी और स्वच्छ, सुरक्षित व पर्यावरण अनुकूल प्राकृतिक गैस की पहुंच आमजन तक सुलभ हो सकेगी। इस नीति से सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) के इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही इससे पीएनजी एवं सीएनजी नेटवर्क का छोटे शहरों व नगरों में तेजी से विस्तार हो सकेगा। इस नीति में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के लिए अनुमति, भूमि आवंटन एवं अनुमोदन की प्रक्रिया को समयबद्ध एवं सरल बनाया गया है। इसके लिए सीजीडी पोर्टल भी विकसित किया जाएगा। यह नीति 31 मार्च 2029 तक अथवा अन्य नीति लागू होने तक प्रभावी रहेगी।
सरकार द्वारा निरन्तर जनहित के लिए नीतियां बनाकर काम कर रही है। सरकार की मंशा है कि आमजन को उनकी आवश्यताओं के अनुरूप सुविधा निवास स्थान वाले क्षेत्र में ही मिले। यह सीजीडी नीति 2025 इसी बात का द्योतक है कि छोटे-छोटे शहरों तक सिटी गैस डिस्ट्रब्यूशन के इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश को बढावा देकर आमजन को सुविधाएं प्रदान करना है