श्रीगंगानगर। शिक्षा विभाग की जिला निष्पादन समिति की बैठक गुरूवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में हरियालो राजस्थान के अंतर्गत जिले में जारी पौधारोपण अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने ब्लॉकवार अधिक से अधिक पौधारोपण व जिओ टैगिंग करने के निर्देश दिये। गत वर्ष लगाये पौधों पर चर्चा करते हुए समस्त विद्यालयों में पौधारोपण करवाने के लिये अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि आमजन के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी पौधारोपण और उनकी सार-संभाल के लिए प्रेरित किया जाए।
विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग को निर्देशित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि प्रभावी कार्य योजना बनाकर ड्रॉप आउट बच्चों को शिक्षा से जोड़ें और उन्हें पढ़ने के लिए जागरूक करें। विद्यालयों में जन आधार और आधार सीडिंग की ब्लॉकवार स्थिति की समीक्षा कर उन्होंने समग्र शिक्षा के तहत जारी निर्माण कार्यों और आगामी वित्तीय वर्ष की योजना पर चर्चा की। कम्युनिटी व पिंक टॉयलेट की ब्लॉकवार रिपोर्ट के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने मिड-डे-मिल, बाल गोपाल दुग्ध योजना, सम्पर्क पोर्टल पर परिवाद निस्तारण की समीक्षा करते हुए कहा कि संपर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।
बैठक में राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण, विद्यालय परिसर भवन सुरक्षा, पिंक-ब्ल्यू टेबलेट वितरण, निःशुल्क आरटीई प्रवेश प्रक्रिया, विद्यालयों में शौचालयों की उपलब्धता, आरटीई भुगतान, निजी विद्यालयों की मान्यता-संचालन के मापदण्ड, लाडो योजना पर गहनता से चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने कहा कि वर्षाऋतु के मद्देनजर विद्यार्थियों को परेशानी नहीं होनी चाहिए, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाये। विद्यालयों में बिजली के ढीले तार और टांसफार्मर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया।
विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाते हुए उन्हें नशा मुक्त रहने के लिए प्रेरित करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि नशा मुक्ति के लिए बनाई लघु फिल्म ‘सफेद साया’ का प्रदर्शन समस्त विद्यालयों में किया जाए। विद्यार्थियों को यातायात नियमों की समुचित जानकारी दी जाए और बैठक के माध्यम से समस्त विद्यालय संचालकों को जागरूक करें कि 18 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थियों द्वारा वाहन संचालन नहीं किया जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री सुभाष कुमार, सीडीईओ श्री गिरजेशकांत शर्मा, डीईओ माध्यमिक श्री सत्यप्रकाश टेलर, डीईओ मुख्यालय श्री अरविन्दर सिंह, श्री विजय कुमार, श्री अमरजीत सिंह लहर, डॉ. मुकेश मेहता सहित अन्य मौजूद रहे।