श्रीगंगानगर: जिला उद्यानिकी विकास समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्धारित समयावधि में लक्ष्यों को पूर्ण किया जाये।
बैठक में जिला कलक्टर ने विभागीय योजनाओं की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को इस वर्ष के लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कम पानी वाली फसलों की बुवाई के लिये कृषि विभाग द्वारा किसानों को जागरूक और प्रेरित किया जाये। कृषि की नवीनतम पद्धतियों और सरकारी की योजनाओं के माध्यम से कैसे बेहतर उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं, इसकी समुचित जानकारी किसानों तक पहुंचाई जाये।
बैठक के दौरान उद्यान विभाग की उप निदेशक श्रीमती प्रीति गर्ग ने उद्यान विभाग की योजनाओं राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजना, वेल्यू चेन डवलपमेंट ऑफ फ्रूट्स एण्ड वेजीटेबल्स थ्रू ए कलस्टर अप्रोच, राज्य योजना आदि के बारे विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन अन्तर्गत उत्पादों के फसल तुड़ाई उपरांत सेल्फ लाईफ बढ़ाने, मूल्य संवर्धन हेतु एवं प्रसंस्करण कृषकों को उत्पादन का बेहतर मूल्य दिलवाकर जिले के कृषकों की आय में वृद्धि करने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
उन्होंने बताया कि फसलोत्तर प्रबन्धन पर फार्म गेट पैक हाउस लागत का 50 प्रतिशत अनुदान, समन्वित पैक हाउस, कोल्ड स्टोरेज, फूड प्रोसेसिंग यूनिट फॉर वैल्यू एडिशन पर लागत का 35 प्रतिशत अनुदान देय होने की जानकारी दी गई। जिला कलक्टर द्वारा भी अधिक से अधिक कृषकों को लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में प्रगतिशील कृषकों से उद्यानिकी गतिविधियों के प्रोत्साहन हेतु विचार-विमर्श भी किया गया। श्री संजय पेड़ीवाल द्वारा बताया गया उनके द्वारा किन्नू व अमरूद की स्कवैश निर्मित कर विक्रय कर आमदनी प्राप्त की जा रही है। भविष्य में और अधिक मूल्य संवर्धन करके इसको अधिक से अधिक बाजार में विक्रय कर अधिक आमदनी प्राप्त की जावेगी।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गिरधर, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सतीश कुमार शर्मा, डॉ. सीमा चावला, डॉ एन.के. शर्मा, श्री प्रदीप शर्मा, श्रीमती कविता स्वामी, श्री राजेन्द्र प्रसाद नैण, श्री अभिमन्यू गोदारा, श्री नरेश कुमार अरोड़ा, श्री मनजिन्द्र सिंह, प्रगतिशील कृषक श्री संजय पेड़ीवाल, श्री माधव पेड़ीवाल, श्री प्रमोद आसोपा, श्री रामसिंह कड़वासरा, श्री दलीप गोदारा, उद्यमी श्री सतीश गेरा, श्री अरविन्द गोदारा सहित अन्य मौजूद रहे।