श्रीगंगानगर। जोधपुर डिस्कॉम, जोधपुर के सचिव (प्रशासन) श्री अमानुल्लाह खान, द्वारा सोमवार को श्रीगंगानगर यात्रा के दौरान रिद्धी सिद्धी द्वितीय स्थित 33/11 केवी जीएसएस का निरीक्षण किया गया, जहां सुरक्षा उपकरणों के उपलब्धता की जांच करते हुए जीएसएस के नियमित रखरखाव पर जोर देते हुए क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
सहायक अभियंता (शहर प्रथम), श्रीगंगानगर कार्यालय में निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका की जांच की गयी एवं सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को समय पर कार्यालय में उपस्थित होकर उपभोक्ता सेवाओं में सुधार करने पर बल देने हेतु कहा कि नये विद्युत कनेक्शनों की फाइलों का समय पर निस्तारण कर उपभोक्ताओं के संतुष्टिकरण को बढायें।
बैठक में सचिव (प्रशासन) द्वारा वृत्त स्तर पर अधिकारियों, कर्मचारियों के विरूद्ध लंबे समय से लंबित अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रकरणों को नियमानुसार त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त राजस्व वसूली कार्य में प्रगति लाने, तकनीकी कर्मचारियों के समयानुसार पदोन्नति करने, तकनीकी कर्मचारियों के शैक्षणिक योग्यता की जांच करवाने, विद्युत दुर्घटना संबंधित लंबित प्रकरणों पर उचित कार्यवाही करने, अधिकारियों, कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराने एवं कर्मचारी वर्ग के कल्याण हेतु महत्वपूर्ण कार्यों का त्वरित निस्तारण करने के लिये कहा गया।
बैठक में श्री भवानी सिंह शेखावत, अधिशाषी अभियंता (जिला खण्ड), श्रीगंगानगर, श्री लोकेश बंसल, लेखाधिकारी (पवस) श्रीगंगानगर, श्री सन्नी शर्मा, कार्मिक अधिकारी, श्रीगंगानगर वृत्त के सहायक लेखाधिकारी (राजस्व) एवं जिला मुख्यालय पर स्थापित कार्यालयों के सहायक अभियंता उपस्थित रहे।