GMCH STORIES

श्रीगंगानगर में अन्नपूर्णा रसोई योजना-ग्रामीण की समीक्षा

( Read 450 Times)

09 Jul 25
Share |
Print This Page
श्रीगंगानगर में अन्नपूर्णा रसोई योजना-ग्रामीण की समीक्षा

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समन्वय एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में श्रीअन्नपूर्णा रसोई योजना-ग्रामीण की समीक्षा की गई।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार, सभी चिह्नित ग्रामीण कस्बों में श्रीअन्नपूर्णा रसोईयों का संचालन राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद (राजीविका) के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा किया जाएगा। रसोई के लिए स्थान का चयन सार्वजनिक स्थलों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल, मजदूरी स्थल, कच्ची बस्तियों और आश्रय स्थलों पर प्राथमिकता से किया जाना चाहिए। समिति के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श के बाद श्रीअन्नपूर्णा रसोई के संचालन की जिम्मेदारी राजीविका के सीएलएफ को सौंपी गई। इसके अंतर्गत पंचायत समिति सादुलशहर की ग्राम पंचायत लालगढ़ जाटान में नई रसोई के कार्य स्थल और उसके संचालन की समीक्षा की गई।
रसोई के सफल संचालन के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। इनमें नियमित मॉनिटरिंग, रसोईयों द्वारा तैयार भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जिले की नगर निकाय से नियुक्त खाद्य निरीक्षक द्वारा नियमित जांच, ग्रामीण क्षेत्र से प्राप्त बिलों का समय पर भुगतान और कृषि उपज मंडी सचिव द्वारा अच्छी गुणवत्ता का अनाज और सब्जी रियायती दरों पर उपलब्ध कराना शामिल है।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गिरधर, आयुक्त नगरपरिषद श्री रविन्द्र यादव, राजीविका से श्री विजय कुमार, कोषाधिकारी श्री मनोज मोदी, डीएसओ श्रीमती कविता, सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला, कृषि उपज मंडी सचिव श्री सूबे सिंह सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like