श्रीगंगानगर। जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशा के अनुसार जिले में अधिकाधिक पौधारोपण करते हुए उनकी सार-संभाल भी सुनिश्चित की जाए।
पौधरोपण अभियान में आमजन की भागीदारी बढ़ाने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि रोपित पौधों की नियमित सार-संभाल भी की जाए ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके। शिक्षण संस्थाओं के साथ.साथ सड़क किनारे और डिवाइडर पर पौधारोपण करते हुए जन सहयोग से इनकी सार-सम्भाल की जाए। नगर परिषद और नगर विकास न्यास को सौंदर्यकरण के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि समुचित कार्ययोजना बनाकर कार्रवाई की जाए।
नशामुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत जागरुकता गतिविधियों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि विद्यालयों में कार्यशाला आयोजित कर विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव बताएं। शिक्षकों और पीटीआई के माध्यम से विद्यार्थियों को नियमित रूप से नशे के प्रति जागरूक किया जाए। नशामुक्त हेल्पलाइन की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई, बाल वाहिनियों के नियमानुसार संचालन, मौसमी बीमारियों की रोकथाम और पेयजल डिग्गियों की सफाई व सुरक्षा के भी निर्देश दिए गए।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा से संबंधित विभागों को माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशा के अनुसार समस्त कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि नगर परिषद और नगर विकास न्यास सहित समस्त नगर निकाय जल निकासी के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
जिला स्तरीय जनसुनवाई से पूर्व पिछली जनसुनवाई के प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि परिवेदनाओं का निस्तारण करते हुए संतुष्टि व राहत प्रतिशत में सुधार किया जाये। पीएम फसल बीमा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने सीड सैम्पलिंग और डीएपी उपलब्धता पर चर्चा की।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार, जिला परिषद सीईओ श्री गिरधर, नगर विकास न्यास सचिव श्री अशोक असीजाए, श्री रविन्द्र यादव, सहायक निदेशक लोक सेवाएं श्री ऋषभ जैन, श्री भीमसेन स्वामी, श्री अरविंदर सिंह, श्री विजय शर्मा, श्री वीआई परिहार, श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई, श्रीमती कविता सिहाग, श्री विजय कुमार, श्री मनोज मोदी, डॉ. सतीश शर्मा, श्रीमती प्रीति गर्ग सहित अन्य मौजूद रहे।