श्रीगंगानगर। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा के दौरान अनेकानेक परिवारों को सीधे तौर पर लाभ मिला है। उन्हें सार्वजनिक योजनाओं के अलावा व्यक्तिगत कार्यों के लाभ भी मौके पर ही मिले हैं, जिससे शिविर की सार्थकता बढ़ी है।
पंचायत समिति रायसिंहनगर की ग्राम पंचायत 71 आरबी में आयोजित शिविर के दौरान चरणजीत सिंह पुत्र भूपेन्द्र सिंह निवासी 13 आरबी ने अपने आवासीय पट्टे के लिये प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। शिविर प्रभारी ने आवश्यक रिपोर्ट व अन्य कार्यवाही करवाते हुए प्रार्थी को आवासीय पट्टा उपलब्ध करवाया। चरणजीत सिंह ने बताया कि गत 48 वर्षों से पट्टा नहीं मिलने के कारण अनेक योजनाओं के लाभ से वंचित रहे। आवासीय पट्टा मिलने से बहुत सारे लाभ मिलेंगे। उन्होंने राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के लम्बित कार्य होने से ही शिविर के प्रति आमजन का विश्वास बढ़ा है