GMCH STORIES

विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने लाभार्थियों को सौंपे गारंटी कार्ड

( Read 1179 Times)

31 May 23
Share |
Print This Page

विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने लाभार्थियों को सौंपे गारंटी कार्ड

श्रीगंगानगर । राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न स्थानों पर महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग, प्रशासन शहरों के संग का आयोजन जारी है। महंगाई से राहत पाने के लिये आमजन का उत्साह शिविरों में देखा जा रहा है। आयोजित शिविरों में जनप्रतिनिधियों द्वारा लाभार्थियों को राजस्थान सरकार की 10 योजनाओं के गारंटी कार्ड वितरित किये गये। योजनाओं से लाभान्वित होने के पश्चात लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।
विधायक श्री राजकुमार गौड़ और जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी ने ग्राम पंचायत 18 एमएल में आयोजित कैंप में पहुंचकर लाभार्थियों से संवाद किया और उन्हें गारंटी कार्ड वितरित किये। इस दौरान विधायक श्री गौड़ ने आमजन को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाते हुए अधिकाधिक पंजीकरण करवाने का आह्वान किया। जिला कलक्टर श्री स्वामी ने भी उपस्थितजनों से आह्वान किया कि शिविरों का लाभ लेने के लिये जॉब कार्ड, बिजली के बिल, जनआधार कार्ड और गैस कॉपी अपने साथ अवश्य लायें ताकि उनका पंजीकरण हो सके और उन्हें इन योजनाओं का लाभ मिल सकें। राजस्थान सरकार की ओर से आमजन को राहत देने के लिये कैम्प लगाये जा रहे हैं। उन्होंने विस्तारपूर्वक सभी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि किस योजना में पंजीकरण करवाने पर उन्हें क्या-क्या लाभ मिलेगा। इस अवसर पर एसडीएम श्री मनोज मीणा, बीडीओ श्री भोमसिंह इंदा, ग्राम पंचायत सरपंच श्री प्रगट सिंह, तहसीलदार श्री नंदलाल बाजिया सहित अन्य मौजूद रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like