GMCH STORIES

श्रीदेवी पॉलिटेक्निक में ‘‘मातृवंदना एवं प्रतिभा सम्मान’’ विधायक बंसल करेंगे 7 प्रतिभाओं का सम्मान

( Read 1002 Times)

24 Aug 25
Share |
Print This Page
श्रीदेवी पॉलिटेक्निक में ‘‘मातृवंदना एवं प्रतिभा सम्मान’’ विधायक बंसल करेंगे 7 प्रतिभाओं का सम्मान

सरकारी सेवा से लेकर सफल उद्यमी बनीं पूर्व छात्राएं होंगी सम्मानित
हनुमानगढ़ जंक्शन, शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान श्रीदेवी महिला पॉलिटेक्निक परिसर में रविवार को ‘‘मातृवंदना एवं प्रतिभा सम्मान समारोह’’ का भव्य आयोजन किया जाएगा। संस्थान के संस्थापक निदेशक आर. के. जैन की माताजी, स्वर्गीय श्रीमती श्रीदेवी छाजेड़ की 40वीं पुण्य स्मृति को समर्पित इस गरिमामय आयोजन में स्थानीय विधायक श्री गणेश राज बंसल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
 संस्थान के निदेशक श्री आर. के. जैन ने बताया कि अपनी पूजनीय माताजी की स्मृति में ‘‘मातृवंदना’’ की यह गौरवशाली परंपरा विगत 40 वर्षों से अनवरत जारी है। उन्होंने बताया कि पूर्व में जयपुर में आयोजित इन समारोहों की गरिमा प्रदेश के कई वरिष्ठ राजनेताओं और उच्च अधिकारियों ने बढ़ाई है। इसी परंपरा को हनुमानगढ़ में आगे बढ़ाते हुए यह आयोजन किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देना है।
प्रतिभाओं की महफिलः 7 पूर्व छात्राएं होंगी सम्मानित
 समारोह में संस्थान की सात ऐसी पूर्व छात्राओं को सम्मानित किया जा रहा है, जिन्होंने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता अर्जित कर समाज में अपनी पहचान बनाई है।
उन्होंने बताया कि सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं में बबीता जो कंप्यूटर विज्ञान में डिप्लोमा के बाद आज राजस्थान सरकार में सूचना सहायक के पद पर कार्यरत हैं। संध्या ने आर्किटेक्चर में डिप्लोमा कर हनुमानगढ़ के प्रसिद्ध ‘‘माटी डिजाइन’’ में अपनी रचनात्मकता का परिचय दे रही हैं। सोनिया वर्मा ने इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग के बाद जयपुर की प्रतिष्ठित कंपनी ‘‘उत्तम भारत ट्रांसफार्मर’’ में विक्रय प्रबंधक हैं। मनीषा बिश्नोई ने फैशन डिजाइन में डिप्लोमा कर गोलूवाला में सफलतापूर्वक ‘‘पशमीना बुटीक’’ का संचालन कर एक सफल उद्यमी बनी हैं। जसनदीप कौर जिसने इसी वर्ष की प्राविधिक शिक्षा मण्डल परीक्षा में कंप्यूटर विज्ञान विषय में प्रथम स्थान प्राप्त किया और आगे इन्गिनीरिंग डिग्री शिक्षा ले रही है। हरमन कौर ने इसी वर्ष की प्राविधिक शिक्षा मण्डल परीक्षा में कोस्तुम डिजाईन विषय में प्रथम स्थान प्राप्त किया और अब श्रीदेवी संस्थान में कार्यरत है। अनुजा ने इसी वर्ष की प्राविधिक शिक्षा मण्डल परीक्षा में आर्किटेक्चर विषय में प्रथम स्थान प्राप्त किया और आर्किटेक्ट मनीषा सेठी के यहाँ कार्यरत है और बी टेक शामिल हैं। इन सभी प्रतिभाओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न और उपहार भेंट कर सम्मानित किया जाएगा, ताकि वर्तमान छात्राएं भी उनसे प्रेरणा ले सकें।
 संस्थान के शैक्षणिक निदेशक श्री आनन्द जैन ने बताया कि यह आयोजन केवल एक सम्मान समारोह नहीं, बल्कि ‘‘मातृ शक्ति’’ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का एक माध्यम भी है। इस अवसर पर संस्थान की वर्तमान छात्राओं द्वारा मातृ वंदना पर आधारित मनमोहक एवं प्रेरणास्पद सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होंगी। यह समारोह नारी शक्ति के सम्मान, प्रतिभा के प्रोत्साहन और एक माँ की प्रेरक स्मृति का एक अनूठा संगम है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like