संगम विश्वविद्यालय, भीलवाड़ा ने एक बार फिर उत्कृष्टता और उद्योग-संबंधों के नए मानदंड स्थापित करते हुए प्लेसमेंट सीज़न 2025-26 की शुरुआत ऐतिहासिक सफलता के साथ की है। विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सतत प्रयासों, प्रभावी मार्गदर्शन और उद्योग जगत से सशक्त जुड़ाव ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल करियर की दिशा में एक और उल्लेखनीय अध्याय जोड़ा है।
ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट डिप्टी डायरेक्टर डॉ अनुराग शर्मा ने बताया के सितंबर 2025 माह में संगम विश्वविद्यालय ने कुल 146 प्लेसमेंट ऑफ़र हासिल कर एक नई ऊँचाई प्राप्त की। 21 प्रतिष्ठित कंपनियों जिनमे संगम इंडिया, बजाज ऑटो क्रेडिट, प्लेनेट स्पार्क्स, सारथि फाइनेंस, कल्याण ज्वेलर्स, एडुक्यू, क्लाउड सर्टीटुडे, सीनोरिक, ग्लाडिफी, कोटक महिंद्रा बैंक, अवेरिक्सस, अडिगलोबे, ब्रैनीवूड, आर इस ग्लोबल ने विश्वविद्यालय से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन किया।
इस महीने विश्वविद्यालय का सर्वोच्च पैकेज ₹10 लाख प्रति वर्ष और औसत पैकेज ₹8 लाख प्रति वर्ष दर्ज किया गया, जो विद्यार्थियों की मेहनत, कौशल और प्रशिक्षण की गुणवत्ता को दर्शाता है।इस उपलब्धि पर संगम विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. करुणेश सक्सेना ने विद्यार्थियों और प्रशिक्षण टीम को बधाई देते हुए इस सफलता को विद्यार्थियों के अनुशासन, तैयारी और टीम की योजनाबद्ध कार्यप्रणाली का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि, हमारी टीम केवल परिणाम पर नहीं, बल्कि प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करती है, और यही निरंतर सफलता का मूल मंत्र है। प्रो वाइस चांसलर प्रो. मानस रंजन पाणिग्रही ने कहा कि संगम विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों को उद्योग की अपेक्षाओं के अनुरूप तैयार करने, नई संभावनाओं के द्वार खोलने और उन्हें एक सफल पेशेवर जीवन की दिशा में अग्रसर करने के लिए प्रतिबद्ध है। रजिस्ट्रार डॉ. आलोक सिंह ने इसे टीम वर्क का परिणाम बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय निरंतर ऐसे अवसर सृजित करता रहेगा जो विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाएं।
इस शानदार उपलब्धि के पीछे प्लेसमेंट मैनेजर श्री अतुल पाराशर और प्लेसमेंट एक्जीक्यूटिव सुश्री मीनल शर्मा का समर्पित योगदान सराहनीय रहा। दोनों ने लगातार उद्योग संस्थानों से संपर्क, प्लेसमेंट ड्राइव्स के समन्वय, और विद्यार्थियों के प्रशिक्षण में अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही प्लेसमेंट फैकल्टी कोऑर्डिनेटर्स एवं छात्र वालंटियर्स का योगदान भी सराहनीय रहा है |