GMCH STORIES

उद्यमिता और नवाचार के महासंगम का समापन

( Read 1472 Times)

09 Oct 25
Share |
Print This Page

उद्यमिता और नवाचार के महासंगम का समापन

संगम आई टीबीआई और सीएसइडी के तत्वावधान में उद्भवन् 2.0 का सफल आयोजन 6 और 7 अक्टूबर 2025 को संगम विश्वविद्यालय, भीलवाड़ा में किया गया। यह दो दिवसीय उद्यमिता और नवाचार कार्यक्रम छात्रों में नवाचार, विचार-संवर्धन और प्रस्तुतीकरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था I कार्यक्रम में 80 से अधिक पंजीकरण और 200 से अधिक छात्रों की सक्रिय भागीदारी रही। प्रारंभिक स्क्रीनिंग के बाद 34 चयनित टीमों ने अपने स्टार्टअप विचार प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों में जेइसीआरसी विश्वविद्यालय जयपुर, बनस्थली विद्यापीठ, एमएलवी टेक्सटाइल एंड इंजीनियरिंग कॉलेज, भीलवाड़ा सहित आसपास के जिलों के विभिन्न संस्थानों से छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और नवाचार का प्रदर्शन किया।

उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्रो. करूणेश सक्सेना, कुलपति, संगम विश्वविद्यालय ने की। मंच पर प्रो. मानस रंजन पाणिग्रही, , श्री अभ्युदय गोयल, सीईओ, आईआईएम उदयपुर इनक्यूबेशन सेंटर, और डॉ. एस. पी. माथुर उपस्थित थे।

प्रो. करूणेश सक्सेना ने अपने उद्बोधन में कहा कि संगम आई टीबीआई छात्रों में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण मंच है। 

डॉ. मनोज कुमावत, डिप्टी डायरेक्टर, सीइसडी सेल, संगम विश्वविद्यालय ने बताया कि उद्भवन् 2.0 युवा मस्तिष्कों को स्टार्टअप संस्कृति समझने, उद्यमिता सीखने और मेंटर्स एवं निवेशकों से जुड़ने का अवसर देता है। राजस्व कौशिक, सीईओ, संगम आई टीबीआई ने कहा कि संस्था प्रारंभिक चरण के स्टार्टअप्स को इनक्यूबेशन, फंडिंग सहायता और नेटवर्किंग अवसर प्रदान कर रही है। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य स्टार्टअप इकोसिस्टम को सशक्त बनाना और शिक्षा जगत तथा उद्योग जगत के बीच सहकार्य (टीम वर्क) को बढ़ावा देना है। 

ऑनलाइन जुड़ें श्री हितेश पोरवाल (संस्थापक, बिज़ स्टार्ट) और श्री अमित सिन्हा (स्टार्टअप मेंटर) ने स्टार्टअप ग्रोथ, बिज़नेस मॉडलिंग और सतत नवाचार पर अपने अनुभव साझा किए।

दूसरे दिन श्री ऋत्विक जोशी (सह संस्थापक एबिलिटी एडवोकेसी), डॉ. अखिल अग्रवाल (सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान) और श्री अशोक दुबे (संस्थापक, गोकुल डेयरी, भीलवाड़ा) ने अपने उद्यमशील अनुभव और उद्योग जगत की प्रेरक कहानियाँ साझा कीं।

कार्यक्रम का समापन सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति पुरस्कार के साथ हुआ, जिसमें विजेता टीम को नकद पुरस्कार और उत्कृष्टता प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। प्रथम स्थान पर बनस्थली विद्यापीठ टोंक, द्वितीय पर गवर्नमेंट एम अल वी टेक्सटाइल कॉलेज भीलवाड़ा तथा तृतीय स्थान पर संगम विश्वविद्यालय के विद्यार्थी रहे । 

कार्यक्रम के संयोजन में अनन्या बबेल, निकिता राठौर, निशांत पारीक एवं संगम विश्वविद्यालय के छात्रों का महिति योगदान रहा ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like