अल्पसंख्यक विभाग से मिलने वाली योजनाओं का लाभ
( Read 8440 Times)
23 Jul 18
Print This Page
राजसमंद | तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम और से अणुव्रत विश्व भारती कांकरोली में शनिवार रात्रि को मेगा माइनॉरिटी सेमीनार का आयोजन हुआ। इसमें राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों ने जैन समाज के लिए राज्य सरकार की और से प्रदत्त अल्प संख्यक योजनाओं की जानकारी दी। ऑल इंडिया जैन माइनोरिटी फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री और मुख्य वक्ता संदीप भंडारी ने अल्पसंख्यक योजनाओं की जानकारी देते हुए स्कॉलरशिप व एज्यूकेशन लोन संबंधित विस्तार से जानकारी दी। समारोह में प्रदेश ईकाई अध्यक्ष विमल रांका ने कहा कि जैन समाज को एकजुट रहकर राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं का जन-जन तक पहुंचाने का हम सब को सार्थक रूप से प्रयास करना चाहिए। इससे पूर्व तेरापंथ प्रोफेशन फोरम राजसमंद के अध्यक्ष एडवोके सुरेश कच्छारा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वागत उद्बोधन दिया।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Rajsamand News