GMCH STORIES

पावापुरी तीर्थ मे २१ वा ध्वजारोहण आज हुआ

( Read 9945 Times)

27 Feb 21
Share |
Print This Page
पावापुरी तीर्थ मे २१ वा ध्वजारोहण आज हुआ

सिरोही। पावापुरी तीर्थ जीव मैत्रीधाम मे आज २० वीं वर्षगांठ पर २१ वा ध्वजारोहण धुमधाम से मुनिराज जयेशरत्नविजय महाराज के सानिध्य मे हुआ। के. पी. संघवी परिवार के प्रमुख किशोर भाई संघवी श्रीमती रतनबेन बी संघवी व उनके समधि अरूण कुमार माणकचंदजी दिवीज भाई कोठारी परिवार जयपुर ने परमात्मा शंखेश्वर पार्श्वनाथ जिनालय में परिवारजनो ने विधि विधान के साथ ध्वजा फहराई। भगवान महावीर चौमुखा मंदिर पर कीर्तिभाई, दिलीप भाई, पुनमचंद माणकचंदजी कोठारी, अंजना कोठारी, समीर भाई, अमरीश भाई ने ध्वजा फहराई।

    ध्वजा का वरघोडा नाचते गाते हुऐ मुख्य मंदिर पहुंचा जहॉ पर मुनिराज के सानिध्य में सत्तरभेदी पूजा पढाई गई और परमात्मा का पक्षाल हुआ। पक्षाल का लाभ श्री ओसिया जी सेवक संघ सुरत ने लिया। पावापुरी ट्रस्ट की ओर से अरूण कुमार, पुनमचंद कोठारी, एवं दिवीज कोठारी का बहुमान ट्रस्ट के चेयरमेन किशोर भाई संघवी एवं ट्रस्टी तथा गुजरात लेबर वेलफेयर बोर्ड के चेयरमेन सुनील भाई सिंघी ने माला, साफा एवं गौमाता का स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like