GMCH STORIES

ग्रामीण प्रतिभाओं को तराश कर लोक संस्कृति को प्रोत्साहित करें - कल्ला

( Read 12375 Times)

17 Feb 21
Share |
Print This Page

ग्रामीण प्रतिभाओं को तराश कर लोक संस्कृति को प्रोत्साहित करें - कल्ला

जयपुर / बसन्त पंचमी के उपलक्ष्य में  कला मंज़र संस्था द्वारा चित्रगुप्त ज्ञान मंदिर, बापुनगर में कला मंज़र 'बसन्त उत्सव' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ  दीप प्रज्वलन व सरस्वती पूजन के साथ हुआ।

आयोजन की अध्यक्षता वरिष्ठ नृत्य गुरु पं. हरी दत्त कल्ला ने की एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पदम श्री श्री तिलक गिताई ने  शिरकत की, मुख्य अतिथि  वरिष्ठ साहित्यकार व पत्रकार श्री ईश मधु तलवार व वरिष्ठ नृत्य गुरु, अभिनेत्री श्रीमती उषा श्री, विशिष्ठ अतिथि आकाशवाणी की कार्यक्रम अधिकारी रेशमा खान व अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच शिहान राधे गोविंद माथुर ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कवियत्री डॉ कविता माथुर ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। बहुमुखी प्रतिभा के धनी राजीव आचार्य ने स्वागत वक्तव्य देकर अतिथियों का स्वागत किया तत्पश्चात कलाकारों  को प्रशस्ति पत्र वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। आभार प्रदर्शन में संस्था की  महासचिव मीनाक्षी माथुर ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आयोजन में ग्रामीण क्षेत्र के दिव्यांग व युवा कलाकारों को आमंत्रित किया गया है । 

उन्होंने बताया कि कला मंजर बसंत उत्सव प्रतिवर्ष आयोजित कर जिन पुरस्कारों की घोषणा की गई उनके नाम इस प्रकार हैं "कला मंज़र कला साधक सम्मान - 2021 ये सम्मान दृष्टि बाधित सुप्रसिद्ध लोक गायिका सुश्री रमा देवी व मिरासी समुदाय के वरिष्ठ ढोलक वादक कालू खां बावरा को दिया गया। कला मंज़र कला-सेवक सम्मान - 2021 समाजसेवी श्री विक्रम सोनड़ी को और  कला मंज़र युवा प्रतिभा सम्मान - 2021 से 7 युवा ग्रामीण प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिनमे इस्माइल खां मिरासी, मुनसाद खां मिरासी, असग़र खां मिरासी, अरसद खां बावरा, रुकसाना मिरासी, अलका मिरासी, शिवम कुमार के नाम शामिल हैं इनमें 2 महिलाएं और एक दिव्यांग कलाकार है।

कार्यक्रम में जयपुर रंगमंच व संगीत - साहित्य जगत की महत्वपूर्ण हस्तियां उपस्थिति थी। मंच संचालन लेखिका उर्वशी चौधरी ने किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajasthan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like