GMCH STORIES

पावापुरी मे पशु चिकित्सालय का उद्घाटन हुआ

( Read 10960 Times)

27 Feb 21
Share |
Print This Page
पावापुरी मे पशु चिकित्सालय का उद्घाटन हुआ

पावापुरी ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी महावीर जैन ने बताया कि पावापुरी गौशाला में आज माँ ओसियाँजी पशु चिकित्सालय का उद्घाटन श्रेष्ठीवर्य पुनमचंदजी व अरूण कुमार माणकचंदजी कोठारी परिवार जयपुर ने किया। यात्रिक भवन से शोभा यात्रा शुरू हुई जो गौशाला पहुंची वहां पर कोठारी परिवार ने कल्पवृक्ष का पौधा लगाया ओर गौशाला से सम्बन्धित जानकारी ली।     पुनमचंद कोठारी ने कहा कि के. पी. संघवी परिवार ने जीवदया के लिए आज जो पशु चिकित्सालय शुरू किया है उससे अनेक बीमार पशुओ को राहत मिलेगी ओर उनका जीवन बचेगा। उन्होने संघवी परिवार की जीवदया, मंदिरो के निर्माण, जीर्णोद्वार, चिकित्सा, प्राकृतिक आपदा के साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र मे समाज के लिए जो अद्वितिय कार्य किये  हैं उनकी जितनी अनुमोदना की जावे वो कम है। उनके यह कार्य क्षेत्र के लिए मील के पत्थर है।

     ध्वजारोहण के कार्य मे पावापुरी ट्रस्ट के ट्रस्टी सुनील जे सिंघी, मफत भाई मुथा, रमण भाई बाफना, हीराचंद मुथा, दिनेश आर. बाफना, नरेश बाफना, महेन्द्र संघवी, पी. जी. मरडिया, भवर लाखेरी, चेतन बाफना, पीयुष चौहान, मनीष जैन, उनमल तातेड, अमृत बी. सिंघी, नवलमल तातेड, अशोक चौहान, सज्जनराज संघवी, हसमुख संघवी, सोहनलाल कोठारी, जीवराज संघवी, अतुल चौवटिया, रमेश जगाणी व दिलीप सी. चौहान व प्रबन्धक सुरेन्द्र जैन ने भाग लिया। ध्वजारोहण के बाद मंदिर मे अष्ठप्रकार की पूजा हुई ओर बडी शांति का पाठ हुआ।

 

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajasthan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like