प्रतापगढ़/ राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार प्रतापगढ़ न्यायक्षेत्र के सुदुर इलाकों में विधिक जागरूकता तथा विधिक सहायता, लोक अदालत, मध्यस्थता प्रक्रिया एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान किये जाने के उद्देश्य से श्रीमान् आलोक सुरोलिया, माननीय अध्यक्ष महेादय(जिला एवं सेशन न्यायाधीश), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ वाहन द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
मोबाईल वाहन के माध्यम से पेम्प्लेट का वितरण, मोबाईल लोक अदालतों का आयोजन एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से लघु विडीयो दिखाकर आमजन को विधिक जानकारी प्रदान की जाती है। मोबाईल वाहन पर पेनल अधिवक्ता एवं पैरा लीगल वाॅलेन्टियर्स की टीम मौजूद रहेगी जो आमजन को विधिक जानकारी प्रदान करेगी एवं उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेगी।
इस अवसर पर श्रीमान् राम सुरेश प्रसाद-न्यायाधीश एन.डी.पी.एस. न्यायालय, श्रीमान् परमवीर सिंह चैहान-विशिष्ठ न्यायाधीश पोक्सो न्यायालय, श्रीमान् महेन्द्र कुमार मेहता-न्यायाधीश एम.ए.सी.टी. न्यायालय, श्रीमान् शिव प्रसाद तम्बोली-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़, श्रीमान् पवन कुमार काला-अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं श्री अंकित दवे-अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रतापगढ़ उपस्थित रहे।