GMCH STORIES

विश्व मनोस्वास्थ्य दिवस मनाया गया

( Read 12864 Times)

11 Oct 19
Share |
Print This Page
विश्व मनोस्वास्थ्य दिवस मनाया गया

प्रतापगढ। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान मे विश्व मनो स्वास्थ्य दिवस जिला चिकित्सालय, प्रतापगढ मे मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री वी. के. जैन व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ओ. पी. दायमा के द्वारा की गई। कार्यक्रम में मनोचिकित्सक डॉ. दिलीप कुमार द्वारा तनाव के कारण, निवारण व उनके उपचार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ श्री महेश पाटीदार द्वारा मनोरोग पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मानसिक रोग विभिन्न कारणों से होते है महिलाओं व पुरूषों मे किस-किस प्रकार से मानसिक रोग होते है इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए इस बात पर प्रकाश डाला कि किस प्रकार व्यक्ति आत्महत्या की ओर अग्रसर होता है। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ के पैनल लॉयर श्री अजीत कुमार मोदी व डॉ. ओ. पी. दायमा के द्वारा भी तनाव को कम करने व अकेलेपन से दुर रहने के संबंध में उपस्थित लोगो व स्टॉफ को बताया।

      अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री लक्ष्मीकांत वैष्णव के द्वारा भारत के संविधान के अनुच्छेद २१ का हवाला देते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति बीमार हो चाहे मानसिक रोगी हो उसे गरिमा से जीवन जीने और स्वस्थ जीवन जीने का पुरा अधिकार है और इस बात पर जोर दिया कि हम सदैव कर्म करे तथा असफलता मिलने पर धैर्य रखे तनावग्रस्त ना हो एवं इच्छाओ की पूर्ति ना होने पर सही तरीके से असफलताओ का विश्लेषण करते हुए दुबारा प्रयास करे। जीवन के छोटी-छोटी खुशियां ढूंढ कर एक-दुसरे का आदर करे व सहनशीलता के साथ आत्महत्या की प्रवृत्ति से लोगो को दुर करें।

      श्री वैष्णव के द्वारा इस अवसर पर जिला चिकित्सालय की टीम को बधाई देते हुए यह कहा कि जिला चिकित्सालय मे मनोविज्ञान विभाग की शुरूआत हो चुकी है व राज्य सरकार की ओर से मनो चिकित्सक के रूप मे डॉ. दिलीप कुमार की नियुक्ति की जा चुकी है तथा श्री महेश पाटीदार भी इस क्षैत्र मे विशिष्ठतः प्रचार-प्रसार का कार्य कर रहे है और प्रतापगढ जिले के लिए यह एक अच्छी शुरूआत है। किसी भी मानसिक रोगी को कानूनी सहायता की आवश्यकता होने पर जिला न्यायपालिका व प्राधिकरण मदद के लिए हर समय तैयार है।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Pratapgarh News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like