GMCH STORIES

पारस हेल्थ उदयपुर द्वारा वर्ल्ड हार्ट डे पर जागरूकता कार्यक्रम

( Read 2279 Times)

24 Sep 25
Share |
Print This Page
पारस हेल्थ उदयपुर द्वारा वर्ल्ड हार्ट डे पर जागरूकता कार्यक्रम

 उदयपुरः हृदय रोगों के उपचार, रोकथाम, जागरूकता के लिए प्रति वर्ष दुनिया भर में 29 सितम्बर को वर्ल्ड हार्ट डे मनाया जाता है, इसी सिलसिले में पारस हेल्थ उदयपुर ने एक खास जागरूकता कार्यक्रम रखा। इस कार्यक्रम में आम जन को भारत में बढ़ते कार्डियोवैस्कुलर बीमारियों और उन्हें रोकने व समय रहते पहचानने में नई तकनीकों की भूमिका के बारे में बताया गया।
भारत के रजिस्ट्रार जनरल के सर्वे के अनुसार कार्डियोवैस्कुलर बीमारिया अभी भी देश में मौत का सबसे बड़ा कारण है। ये बीमारियां लगभग 31% मौतों के लिए जिम्मेदार है। दुनिया भर में भी हार्ट की बीमारी सबसे बड़ी मौत का कारण है, और भारत में 40 साल से कम उम्र के लोगों में इसके केस बढ़ रहे हैं। एक्सपर्ट के अनुसार तनाव, गलत खानपान, अनियमित लाइफस्टाइल और शारीरिक गतिविधि की कमी जैसी वजहें इसके मुख्य कारण हैं। लेकिन समय पर जांच, नई जांच तकनीक और स्वस्थ लाइफ़स्टाइल अपनाने से कई हृदय बीमारियों को रोका या बेहतर तरीके से संभाला जा सकता है।
इस मौके पर डॉ. अमित खंडेलवाल, डायरेक्टर और विभागाध्यक्ष कार्डियोलॉजी (इंटरवेंशनल), पारस हेल्थ उदयपुर ने कहा, "हार्ट की बीमारी अब सिर्फ बुजुगों में ही नहीं होती है बल्कि अब हम कई युवाओं में भी हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और शुरुआती ब्लॉकेज के केस देख रहे हैं। CT कोरोनरी एंजियोग्राफी जैसी एडवांस्ड डायग्नोस्टिक और कम चीरे वाली इंटरवेंशनल प्रक्रियाओं के साथ अगर लोग सही लाइफस्टाइल अपनाएं तो हम खतरे को जल्दी पहचान सकते हैं और लोगों की जान बचा सकते हैं। जागरूकता ही सुरक्षा की पहली सीढ़ी है।"
डॉ. प्रसुन कुमार, फैसिलिटी डायरेक्टर, पारस हेल्थ उदयपुर ने कहा, "पारस हेल्थ में हमारा फोकस सिर्फ इलाज पर नहीं, बल्कि रोकथाम और जागरूकता पर भी रहता है। ऐसे कार्यक्रमों के ज़रिए हम लोगों को नियमित जांच कराने, अपने जोखिम के कारणों को समझने और एडवांस्ड स्वास्थ्य सेवाओं का सही तरीके से उपयोग करने के लिए प्रेरित करते हैं। वर्ल्ड हार्ट डे के मौके पर हम सभी से अपील करते हैं कि वे नियमित रूप से हार्ट चेकअप करवाएं, ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल पर ध्यान दें। इसके अलावा स्वस्थ हार्ट के लिए सुरक्षित लाइफस्टाइल अपनाएं ताकि खतरों को गंभीर रूप लेने से पहले ही रोका जा सके।"
इस सेशन में तनाव, हाई ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल बढ़ना, मोटापा, और धड़कन की अनियमितता (एरिदमिया) जैसी गंभीर समस्याओं पर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही फिटनेस, संतुलित डाइट, मानसिक स्वास्थ्य, और समय पर मेडिकल चेकअप जैसी बचाव की रणनीतियों पर ज़ोर दिया गया। पारस हेल्थ उदयपुर ने एक बार फिर यह साबित किया कि वह लोगों को बेहतर हार्ट केयर और जागरूकता के ज़रिए स्वस्थ और लंबा जीवन देने के लिए पूरी तरह समर्पित है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like