GMCH STORIES

पीआईएमएस हॉस्पिटल उमरड़ा के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. एम.पी. त्यागी ने उदयपुर में रचा इतिहास

( Read 2358 Times)

30 Sep 25
Share |
Print This Page

पीआईएमएस हॉस्पिटल उमरड़ा के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. एम.पी. त्यागी ने उदयपुर में रचा इतिहास

उदयपुर : पीआईएमएस हॉस्पिटल उमरड़ा में एडवांस्ड लैप्रोस्कोपिक एवं एनोरेक्टल सर्जन, जीआई स्पेशलिस्ट डॉ. एम.पी. त्यागी, इंटेंसिविस्ट डॉ. कमलेश शेखावत, डॉ. अमित तथा एनेस्थीसिया टीम के साथ मिलकर उदयपुर क्षेत्र में एक उल्लेखनीय कीर्तिमान स्थापित किया है।
सिर्फ एक माह की अवधि में, डॉ. त्यागी ने अकेले ही 25 आपातकालीन पेट की सर्जरी (एक्सप्लोरेटरी लैप्रोटॉमी) सफलतापूर्वक कीं और सभी मरीजों को 100 प्रतिशत सफलता दर के साथ स्वस्थ अवस्था में डिस्चार्ज किया गया।
डॉ. त्यागी ने बताया कि अधिकांश मरीज अत्यंत गंभीर हालत में अस्पताल लाए गए थे, जिनमें कई को मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर और गंभीर सेप्सिस की समस्या थी। इन मामलों में मुख्य रूप से आंत में छेद, रुकावट, आंत का सड़ना, तथा लीवर फोड़ा फटना  शामिल थे। साथ ही कुछ अत्यंत दुर्लभ और जटिल केस जैसे स्ट्रैंगुलेटेड ऑब्ट्यूरेटर हर्निया और स्ट्रैंगुलेटेड फेमोरल हर्निया भी सामने आए, जिन्हें सफलता पूर्वक संभाला गया। अधिकांश मरीज 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के थे और उनके हृदय एवं गुर्दे की कार्यक्षमता काफी कमजोर थी। ऐसे मरीजों का ऑपरेशन के बाद का प्रबंधन बेहद चुनौतीपूर्ण रहा, जिसके लिए 24 घंटे की निगरानी और उच्च स्तरीय इंटेंसिव केयर की आवश्यकता रही। यह देखभाल डॉ. त्यागी के पर्यवेक्षण में रेज़िडेंट डॉक्टरों, इंटेंसिविस्ट्स और एनेस्थीसिया टीम द्वारा की गई।
डॉ. त्यागी ने कहा कि यह उपलब्धि पूरे विभागीय टीमवर्क और समर्पण का परिणाम है। हमारी सबसे बड़ी खुशी यह है कि हर मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट सका।
पीआईएमएस हॉस्पिटल उमरड़ा का सर्जरी विभाग चौबीसों घंटे (24×7) सभी प्रकार की आपातकालीन और नियोजित सर्जरी जैसे एडवांस्ड लैप्रोस्कोपिक जीआई सर्जरी और एनोरेक्टल सर्जरी को विशेषज्ञता से संचालित करता है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like