उदयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा में आयोजित इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स(आईएपी) की राजस्थान शाखा के 49वें वार्षिक अधिवेशन ‘राजपेडिकोन 2025’ में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रतिष्ठित पीडियाट्रिक सर्जन डॉ.प्रवीण झंवर को ’यंग अचीवर्स अवार्ड’ से नवाजा गया।
डॉ.झंवर को यह सम्मान बाल सर्जरी (पीडियाट्रिक सर्जरी) के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान और नवाचारों के लिए प्रदान किया गया। समारोह में आईएपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.वसंत कालटकर,सुप्रसिद्ध गैस्ट्रोएन्टेरोलॉजिस्ट डॉ.नीलम मोहन, और राष्ट्रीय सचिव डॉ.योगेश पारीक उपस्थित थे, जिन्होंने डॉ.प्रवीण को यह सम्मान प्रदान किया।
इस अवसर पर डॉ.प्रवीण ने कहा कि यह पुरस्कार न केवल मेरे लिए, बल्कि पूरे पीएमसीएच और मेरी टीम के लिए गर्व का विषय है। बच्चों की जटिल शल्य चिकित्सा को सरल और सुलभ बनाना मेरा लक्ष्य रहा है, और यह सम्मान मुझे और अधिक प्रेरित करेगा।
राजपेडिकोन 2025 में राजस्थान और देशभर के सैकड़ों बाल रोग विशेषज्ञ और सर्जन शामिल हुए। इस अधिवेशन में बच्चों के स्वास्थ्य, नई चिकित्सकीय तकनीकों और शोध कार्यों पर चर्चा हुई। आयोजन का उद्देश्य बाल स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाना तथा युवा चिकित्सकों को प्रोत्साहित करना रहा।