GMCH STORIES

पेसिफिक मेडिकल विश्वविद्यालय में आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप का आयोजन

( Read 481 Times)

28 Apr 25
Share |
Print This Page
पेसिफिक मेडिकल विश्वविद्यालय में आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप का आयोजन

उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल विश्वविद्यालय, उदयपुर में कर्मचारियों के लिए एक अनूठी और रचनात्मक आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप का उद्देश्य न केवल कर्मचारियों के अंदर छुपी रचनात्मक ऊर्जा को सामने लाना था, बल्कि उनके मानसिक स्वास्थ्य को भी सशक्त बनाना था। यह आयोजन पीडिलाईट इंडस्ट्रीज के सहयोग से आयोजित किया गया, जो कला और नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए जाना जाता है।
कार्यशाला का उद्घाटन विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर पीडिलाईट इंडस्ट्रीज के सी.एम.डी.आई. गोपाल माथुर व एएमएमङी ललित नैथानी भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यशाला की मुख्य प्रशिक्षिका डॉ. राहीला घोडच ने 35 से अधिक कर्मचारियों को मोल्डिट क्ले के माध्यम से हस्तकला की बारीकियों से अवगत कराया। प्रतिभागियों ने इस अनूठी सामग्री के साथ प्रयोग करते हुए कलात्मक आकृतियों और सजावटी वस्तुओं का निर्माण किया। इसके साथ ही पेस्टल कलर्स की मदद से उन्होंने रंगों की दुनिया में डुबकी लगाई और अपने विचारों व भावनाओं को कैनवास पर खूबसूरती से उकेरा।
डॉ. राहीला ने इस मौके पर कहा, षयह वर्कशॉप केवल कला सिखाने का माध्यम नहीं, बल्कि स्वयं को पहचानने और भीतर के तनाव से मुक्ति पाने का एक सशक्त जरिया है। रचनात्मकता मानसिक स्वास्थ्य का दर्पण होती है, और इस मंच ने प्रतिभागियों को अपनी आंतरिक दुनिया को अभिव्यक्त करने का अवसर दिया।
कार्यशाला के अंत में एक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जहाँ सभी प्रतिभागियों ने अपनी बनाई हुई कलाकृतियाँ प्रस्तुत कीं। इन रचनाओं में भावनाओं की गहराई, कल्पनाओं की उड़ान और रंगों की सजीवता स्पष्ट रूप से झलक रही थी। सभी उपस्थित जनों ने प्रतिभागियों के कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की।
इस रचनात्मक पहल को सफल बनाने में पीएमसीएच के एच.आर. विभाग के नवनीत सिंह गौड़,प्रवीण, महेन्द्र, कुंदन एवं अन्य सहयोगियों का विशेष योगदान रहा।
यह आयोजन निःसंदेह कर्मचारियों के जीवन में एक नई ऊर्जा, आत्मविश्वास और सृजनशीलता का संचार करने वाला साबित हुआ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like